WWE का अगला पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर होने वाला है। ये 8 मार्च (भारत में 9 मार्च) को लाइव आने वाला है। रेसलमेनिया से पहले ये WWE का आखिरी पीपीवी होगा। इस पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया है। अब इस पीपीवी में एक और मैच जुड़ गया है। और ये बड़ा मैच हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और शिंस्के नाकामुरा के लिए ही मुकाबला होना था लेकिन सैमी जेन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के शब्दों को उनके खिलाफ इस्तेमाल करते हुए इसे 3 ऑन 1 वन हैंडीकैप मैच कराया। इस मैच के जरिए सैमी जेन भी इनरिंग वापसी करने वाले हैं।यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने WrestleMania 36 के लिए चौंकाने वाला ऐलान किया, दिग्गज के कारण बदलना पड़ा फैसला.@BraunStrowman will have the odds stacked against him as he defends his #ICTitle against @ShinsukeN @WWECesaro & @SamiZayn at #WWEChamber! https://t.co/N9ELkpm02Y pic.twitter.com/k7JzClh9lb— WWE (@WWE) February 29, 2020ये मैच काफी शानदार होने वाला है। स्ट्रोमैन पर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वो तीन सुपरस्टार्स का सामना करेंगे। सैमी जेन भी एक्शन में कई दिनों बाद वापसी करेंगे। कुछ दिन पहले ही स्ट्रोमैन ने इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। नाकामुरा को उन्होंने हराया था। एलिमिनेशन चैंबर के बाद रेसलमेनिया का आयोजन होगा। देखना होगा कि स्ट्रोमैन वहां चैंपियन बनकर जाते हैं या नहीं। अगर रेसलमेनिया में स्ट्रोमैन चैंंपियन बनकर जाएंगे तो ये उनके करियर के लिए अच्छी बात होगी। वैसे अभी तक एलिमिनेशन चैंबर के लिए ज्यादा मैचों का ऐलान नहीं हुआ है। असुका vs शायना बैजलर vs लिव मॉर्गन vs रूबी रायट vs साराह लोगन vs नटालिया के बीच रेसलमेनिया 36 में विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर 1 कंटेंडर एलिमिनेशन चैंबर मुकाबला होगा। इसके अलावा द मिज और जॉन मॉरिसन vs द न्यू डे (बिग ई और कोफी किंगस्टन) vs द उसोज (जिमी और जे) vs लूचा हाउस पार्टी (लिंस डाराडो और ग्रैन मेटालिक) vs हैवी मशीनरी (टकर और ओटिस) vs डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड के बीच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं