WWE स्मैकडाउन सुपरस्टार डेनियल ब्रायन का मुकाबला एलिमिनेशन चैंबर में WWE क्रूजरवेट चैंपियन ड्रू गुलक के साथ होगा। डेनियल ब्रायन ने स्मैकडाउन के एपिसोड में गुलक को चैलेंज किया था और इसके बाद इस मैच को ऑफिशियल कर दिया गया है।ये भी पढ़ें-WWE Elimination Chamber 2020: 5 चीजे़ं जो जरूर होनी चाहिए.@WWEDanielBryan takes @DrewGulak to task and challenges him to a match at #WWEChamber. pic.twitter.com/nBn8od2KNB— WWE (@WWE) March 7, 2020डेनियल ब्रायन और गुलक के बीच पिछले कुछ हफ्तों से स्टोरीलाइन चल रही थी। गुलक लगातार डेनियल ब्रायन को टारगेट कर रहे थे। अब दोनों का आमना-सामना एलिमिनेशन चैंबर में होगा। ये मैच काफी अच्छा होने वाला है। क्योंकि दोनों शानदार परफॉर्म रिंग में करते हैं। खासतौर पर डेनियल ब्रायन को फैंस काफी पसंद करते हैं। गुलक को डेनियल ब्रायन के साथ मैच का फायदा आगे मिलेगा और इसके बाद उन्हें पुश दिया जा सकता है। एलमिनेशन चैंबर को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। 8 मार्च को इस पीपीवी का आयोजन होगा। इस पीपीवी के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। हालांकि इस पीपीवी में कुछ बड़े सुपरस्टार्स नजर नहीं आएंगे। एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का मैच कार्ड1- असुका vs शायना बैजलर vs लिव मॉर्गन vs रूबी रायट vs साराह लोगन vs नटालिया (रेसलमेनिया 36 में विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए नंबर 1 कंटेंडर एलिमिनेशन चैंबर मुकाबला)2- द मिज और जॉन मॉरिसन vs द न्यू डे (बिग ई और कोफी किंगस्टन) vs द उसोज (जिमी और जे) vs लूचा हाउस पार्टी (लिंस डाराडो और ग्रैन मेटालिक) vs हैवी मशीनरी (टकर और ओटिस) vs डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मैच)3- ब्रॉन स्ट्रोमैन vs शिंस्के नाकामुरा, सिजेरो और सैमी जेन (आईसी चैंपियनशिप के लिए 3 ऑन 1 हैंडीकैप मैच)4- एजे स्टाइल्स vs एलिस्टर ब्लैक5- सैथ रॉलिंस, बडी मर्फी vs स्ट्रीट प्रॉफिट्स (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)6-एंड्राडे Vs हम्बर्टो कारिलो (यूएस चैंपियनशिप मैच)7-डेनियल ब्रायन और ड्रू गुलैकWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं