आमतौर पर डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस कई हफ्तों तक अगले पीपीवी का इंतज़ार करते हैं लेकिन एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी 2020, सुपर शोडाउन 2020 के कुछ ही दिन बाद आयोजित होने वाला है। प्रतिवर्ष इस इवेंट में रेसलमेनिया के लिए सुपरस्टार्स को वर्ल्ड/यूनिवर्सल चैंपियनशिप का नंबर-1 कंटेंडर बनते देखा गया है।
इस साल ना केवल 2 मिड-कार्ड डिवीजन बल्कि WWE की दोनों ब्रांड्स के टैग टीम टाइटल भी डिफेंड होने हैं। द मिज़ और जॉन मॉरिसन, 5 अन्य टीम के खिलाफ स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे जो एक एलिमिनेशन चैंबर मैच होने वाला है। इसके अलावा रेसलमेनिया 36 के लिए बैकी लिंच के अपोनेंट की भी इसी इवेंट में पुष्टि होने वाली है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े और धमाकेदार मैच जो रेसलमेनिया 36 में हो सकते हैं
अभी तक इस आगामी इवेंट में कई धमाकेदार मैच अपनी जगह बना चुके हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चीजें आपके सामने रख रहे हैं जो एलिमिनेशन चैंबर में जरूर होनी चाहिए।
# सिजेरो को सैमी जेन और नाकामुरा से अलग हो जाना चाहिए
ब्रॉन स्ट्रोमैन लंबे इंतज़ार के बाद WWE में कोई सिंगल्स टाइटल जीतने में सफल रहे हैं। अब एलिमिनेशन चैंबर 2020 में उन्हें 3-ऑन-1 हैंडीकैप्ड मैच में सिजेरो, सैमी जेन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड करना है।
ये द मॉन्स्टर अमंग मेन का WWE में पहला सिंगल्स टाइटल डिफेंस होगा इसलिए संभावनाएं अत्यधिक हैं कि वो सफलतापूर्वक इसे डिफेंड करने वाले हैं।
पिछले कई मैचों से सिजेरो क्लीन तरीके से पिन होते आ रहे हैं और इस मैच में भी अगर स्ट्रोमैन, सिजेरो को पिन कर जीत हासिल करते हैं तो इससे उनकी नाकामुरा और सैमी के साथ दूरियां बढ़ सकती हैं। कोई टाइटल नहीं तो उनके लिए किसी अच्छी स्टोरीलाइन के दरवाजे जरूर खुल सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं