
रेसलमेनिया 36 अब कुछ ही हफ्ते दूर रह गया है जिसके लिए अभी तक कुल 5 मैचों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से बैकी लिंच के अपोनेंट का नाम एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में सामने आने वाला है। चौंकाने वाली बात ये है कि इन 5 में से 4 में टाइटल डिफेंड किया जाना है और यही चीज इस आगामी शो को खास बना रही है।
कुछ समय पहले रेसलमेनिया का मैच कार्ड लीक हो गया था लेकिन बाद में पता चला कि डब्लू डब्लू ई (WWE) इसमें कई बदलाव करने वाली है, जिनमें से कुछ बदलाव अभी तक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से रेसलमेनिया 36 में अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का मैच जरूर होना चाहिए
अभी भी फैंस के मन में सवाल हैं कि इस साल रेसलमेनिया का मैच कार्ड कैसा दिखाई देने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ बड़े मैचों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो रेसलमेनिया 36 मैच कार्ड में जुड़ सकते हैं।
# एजे स्टाइल्स vs अंडरटेकर

जबसे एजे स्टाइल्स का WWE डेब्यू हुआ है तभी से रेसलिंग यूनिवर्स उनका अंडरटेकर के साथ मैच की मांग करता आ रहा है। अब कई सालों के लंबे इंतज़ार के बाद फैंस का ये सपना संभव ही पूरा होने वाला है।
जिस तरह द डेडमैन ने सुपर शोडाउन 2020 में वापसी की और स्टाइल्स को हराकर तुवेक ट्रॉफी जीती उससे अब ये काफी हद तक साफ हो गया है कि रेसलमेनिया में ये दोनों आमने-सामने आने वाले हैं।
अगर रेसलमेनिया में ये मैच नहीं होना होता तो क्यों अंडरटेकर केवल एक छोटे से सैगमेंट के लिए लंबी फ्लाइट लेकर सऊदी अरब जाते। इसका मतलब साफ था कि उसी सैगमेंट की बदौलत इनके बीच मैच फिक्स हो चुका है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाए
# द काबुकी वॉरियर्स vs नटालिया और बेथ फ़ीनिक्स

असुका और कायरी सेन को अब WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन बने करीब 4 महीने से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रेसलमेनिया में वो नटालिया और WWE हॉल ऑफ फेमर बेथ फ़ीनिक्स की टीम के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाली हैं।
बेथ, रॉ में वापसी करने वाली हैं और उनकी वापसी का मतलब केवल ये नहीं कि वो ऐज की चोट पर बड़ा अपडेट देने वाली हैं बल्कि इस वापसी से उनका रेसलमेनिया में भी मैच फिक्स हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े कीर्तिमान जो ब्रॉक लैसनर रेसलमेनिया 36 में बना सकते हैं
# बेली vs साशा बैंक्स

असल में WWE ने रेसलमेनिया के लिए बेली बनाम नेओमी के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया था। लेकिन उन प्लांस में बदलाव का नतीजा ये निकला कि बेली, सुपर शोडाउन में नेओमी को हरा चुकी हैं।
अब साशा और बेली दोनों ही फिलहाल विलन कैरेक्टर में हैं इसलिए इनमें से कोई एक जल्द ही बेबीफेस टर्न लेने वाला है, जिससे इनके बीच मैच फिक्स किया जा सके। फैंस भी काफी समय से इस मैच का इंतज़ार कर रहे हैं।
# डेनियल ब्रायन vs शेमस

डेनियल ब्रायन की हाल ही में द फीन्ड के साथ दुश्मनी समाप्त हुई है, वहीं शेमस ने भी चोट से उबरकर कुछ समय पहले ही वापसी की है। दोनों फिलहाल किसी बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं इसलिए WWE रेसलमेनिया में इन्हें आमने-सामने ला सकती है।
इससे पहले भी रेसलमेनिया में इनकी भिड़ंत हो चुकी है और पुरानी दुश्मनी को ध्यान में रख इनके बीच एक बार फिर फ्रेश स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।
ये भी पढ़ें: 3 कारणों से रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस की हार होनी चाहिए
# शार्लेट vs बियांका ब्लेयर vs रिया रिप्ली

शार्लेट ने इस साल विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतते ही रेसलमेनिया में चैंपियनशिप मैच में स्थान पक्का कर लिया था। वैसे तो रेसलमेनिया 36 के लिए शार्लेट और रिया रिप्ली के बीच मैच की पुष्टि हो चुकी है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बियांका ब्लेयर को भी इस मैच से जोड़ा जा सकता है।
संभावनाएं हैं कि रेसलमेनिया में शार्लेट NXT विमेंस चैंपियन बनने वाली हैं क्योंकि रिप्ली शायद अभी टॉप विमेंस सुपरस्टार होने का भार अपने कंधों पर नहीं संभाल पाएंगी। इसलिए बियांका के आने से अगर रिप्ली को हार भी मिली तो मौजूदा चैंपियन को भी ताकतवर दिखाया जा सकेगा।