रेसलिंग की दुनिया में गोल्डबर्ग(Goldberg) और स्टिंग(Sting) का बहुत बड़ा नाम है। गोल्डबर्ग इस समय WWE का हिस्सा है लेकिन स्टिंग ने हाल ही में AEW में डेब्यू किया है। पिछले दो साल में गोल्डबर्ग की फैन फॉलोविंग काफी कम हुई है। फैंस उन्हें धीरे-धीरे कम पसंद करने लगे हैं। SK रेसलिंग को दिए गए इंटरव्यू में एरिक बिशफ(Eric Bischoff) ने इस बारे में बात की।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैं
गोल्डबर्ग और स्टिंग को लेकर एरिक बिशफ का बड़ा बयान
WWE में अब जब भी गोल्डबर्ग की वापसी होती है तो फैंस को गुस्सा आ जाता है। फैंस उन्हें रिंग में नहीं देखना चाहते हैं। लेकिन हाल ही में स्टिंग ने जब AEW में डेब्यू किया था तो फैंस को ये चीज काफी पसंद आई और उन्होंने तारीफ की थी।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा
एरिक बिशफ ने गोल्डबर्ग और स्टिंग को लेकर फैंस के रिएक्शन पर बात की और दोनों के बीच का अंतर बताया। एरिक बिशफ ने कहा,
मुझे लगता है कि ये चीज उनके करियर की शुरूआत से ही हो गई थी। हर रात को गोल्डबर्ग मेगास्टार रहते थे। इसका नतीजा ये था कि वो जल्द ही मेन इवेंट मैचों में टॉप सुपरस्टार बन गए। गोल्डबर्ग को कभी इस चीज का अऩुभव नहीं था इसके बावजूद वो लाइमलाइट में आ गए। स्टिंग के अगर मैचों को आप देखें या किसी अन्य टॉप सुपरस्टार को देखें तो उनके मैच हमेशा ड्रैमेटिक रहे हैं। मुझे लगता है कि शुरूआत में ज्यादा अनुभव नहीं मिलने के कारण गोल्डबर्ग अपने आप को ज्यादा डेवलैप नहीं कर पाए। गोल्डबर्ग की रिंग स्किल पर भी हमेशा सवाल उठते रहे हैं। फैंस इस बारे में कई बार कह चुके हैं। फैंस को हमेशा गोल्डबर्ग लिमिटेड स्टार ही लगते हैं। मेरे हिसाब से इन चीजों की वजह से गोल्डबर्ग से फैंस हमेशा नाराज रहते हैं। फैंस हर चीज को अच्छे से समझते हैं लेकिन लिमिटेड रहने के कारण फैंस ज्यादा उनके बारे में सोचते नहीं हैं
वैसे ये बात एरिक बिशफ ने सही कही है। गोल्डबर्ग दो दशक से काम कर रहे हैं लेकिन आज भी उनके स्किल पर सवाल उठते आ रहे हैं। कई दिग्गज उनके बारे में हमेशा बयान देते आ रहे हैं। इस बार एरिक बिशफ ने भी उनकी सच्चाई बताई।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं