Legend Slams Roman Reigns Match Booking: WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस (Roman Reigns) का सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, दिग्गज एरिक बिशफ का इस मुकाबले की बुकिंग को लेकर गुस्सा फूट पड़ा है। बता दें, SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन, सैथ और पंक के बीच ब्रॉल देखने को मिला था। इसके बाद ही WrestleMania 41 के लिए इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक किया गया था। फैंस इस मैच के ऐलान से खुश हैं लेकिन बिशफ ने WWE पर सवाल खड़े करते हुए मुकाबले को बुक करने के लॉजिक के बारे में पूछा है।
एरिक बिशफ ने अपने 83 Weeks पॉडकास्ट पर रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच के बारे में बात की। बिशफ का मानना है कि WWE ने अपने फायदे के लिए इन तीन बड़े सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया है। उनका मानना है कि इस राइवलरी में स्टोरीटेलिंग की कमी है। एरिक ने कहा,
"मैं थ्री-वे सोचता हूं, मैं अपने शो पर कई बार कह चुका हूं, यह आसान तरीका है। जब तक तीन अच्छी कहानी ना हो जिसे खत्म करने के लिए रिंग में टक्कर कराया जाए, यह बस अट्रैक्शन भर है। यह बड़े नामों को रिंग में लाने का बहाना है ताकि आप सुर्खियां बटोर सकें। यह प्रमोशन के नजरिए से किया जा रहा है।"
एरिक बिशफ ने WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच को लेकर दिया बड़ा बयान
एरिक बिशफ ने WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच के बारे में बात करते हुए कहा कि मुकाबले की वजह से इन तीनों में से किसी को फायदा नहीं होगा। बिशफ ने यह भी कहा कि रेसलर्स को ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ने से शायद ही कभी फायदा होता है। एरिक ने कहा,
"ट्रिपल थ्रेट मैच में होने से इन तीनों रेसलर्स को कैसे फायदा होगा? जवाब है कि उन्हें फायदा नहीं होगा क्योंकि वो तीनों पहले ही उच्चतम लेवल पर हैं। क्या रोमन रेंस इस मैच में होने से ज्यादा लोकप्रिय हो जाएंगे जब तक कोई अनोखा फिनिश ना हो? क्या रॉलिंस? क्या पंक? ऐसा नहीं होगा। वो लोग पहले ही लोकप्रिय हैं। उन्हें ट्रिपल थ्रेट मुकाबले से कोई फायदा नहीं होगा।"