भारतीय मूल के सुपरस्टार सोंजय दत्त (Sonjay Dutt) ने कुछ दिन पहले WWE से अपनी जॉब छोड़ दी थी। WWE NXT परफॉर्मेंस सेंटर में वो प्रोड्यूसर और कोच की भूमिका निभा रहे थे। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार सोंजय दत्त ने अब AEW ज्वाइन कर लिया। वो वहां फुल टाइम प्रोड्यूसर का रोल निभा रहे हैं। PWInsider की रिपोर्ट में ये खबर सामने आई। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं आई कि रिंग में उनका क्या रोल रहेगा।
ये भी पढ़ें:-WWE रेसलर जिंदर महल और भारतीय सुपरस्टार्स ने जिम में जमकर बहाया पसीना, शानदार तस्वीर पोस्ट कर दिए बड़े संकेत
WWE में सोंजय दत्त का बहुत बड़ा रोल था
रिपोर्ट के अनुसार पूर्व WWE सुपरस्टार सोंजय दत्त AEW में विमेंस डिवीजन में काम करेंगे। AEW का विमेंस डिवीजन अभी काफी कमजोर नजर आ रहा है और कंपनी इसे सही करना चाहती है। दत्त के जाने से AEW विमेंस डिवीजन में भारी बदलाव अब नजर आएगा।
WWE NXT में सोंजय दत्त का बहुत बड़ा रोल था और दो हफ्ते पहले ही उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी थी। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की थी।
ये भी पढ़ें:-WWE में छाई बहुत ज्यादा निराशा, शील्ड को लगा बड़ा झटका, खतरे में रोमन रेंस की यूनिवर्सल चैंपियनशिप?
इम्पैक्ट रेसलिंग में भी दत्त ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई थी। अनुभव के मामले में देखा जाए तो दत्त अब बहुत बड़े प्रोड्यूसर माने जाते हैं। इस चीज का फायदा उन्हें AEW में जरूर मिलेगा। साल 2017 में इन रिंग एक्शन से दत्त ने रिटायरमेंट ले लिया था। प्रोफेशनल रेसलर के रूप में भी दत्त का करियर जबरदस्त रहा।
टोनी खान की कंपनी को अपने अनुभव से दत्त काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। AEW विमेंस डिवीजन को काफी फायदा दत्त के आने से मिलेगा। दत्त काफी लंबे समय से भारतीय फैंस की पसंद रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।