WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने हाल ही में रचा था बड़ा कीर्तिमान, अब उनके दोस्त ने दिया दिल छू लेने वाला संदेश

brock lesnar daughter mya
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के दोस्त ने दिया खास बयान

Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) एक बेहतरीन एथलीट हैं, जिनके सामने प्रो रेसलिंग रिंग में उतरने से बड़े-बड़े दिग्गज भी कतराते हैं। अब लैसनर के बच्चे भी एथलेटिक करियर में खूब नाम कमा रहे हैं क्योंकि उनकी बेटी मया ने शॉटपुट में कोलोराडो स्टेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आपको बता दें कि मया, Brock Lesnar और उनकी पूर्व मंगेतर निकोल मैकक्लेन की बेटी हैं। हाल ही में पैट मैकेफ़ी ने अपने पॉडकास्ट The Pat McAfee Show पर भी इस रिकॉर्ड का जिक्र किया और लैसनर के परिवार के लिए दिल छू लेने वाला संदेश देते हुए कहा:

"हम सब जानते हैं कि एथलेटिक्स मया और उनके पिता के DNA में मौजूद है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि मया अच्छा कर सकती हैं और वो अभी कोलोराडो स्टेट में एक जूनियर खिलाड़ी के तौर पर खेल रही हैं। मुझे पता चला है कि उन्होंने अपना पूरा ध्यान अपने एथलेटिक करियर की फुल-टाइम ट्रेनिंग पर लगा दिया है। वो सबसे बेस्ट बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। वो अभी जूनियर हैं और हाल ही में कोलोराडो स्टेट के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। मैं लैसनर परिवार को बधाई देना चाहता हूं।"

youtube-cover

Pat McAfee ने WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी को लेकर बड़ा अपडेट दिया

आपको याद दिला दें कि पिछले साल Brock Lesnar, The Pat PcAfee Show पर गेस्ट बनकर आए थे। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि लैसनर और पैट मैकेफी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। मैकेफी ने लैसनर की बेटी मया के फ्यूचर पर बड़ा अपडेट देते हुए कहा:

"मुझे पता चला है कि मया का वजन 224 पाउंड्स है और उनकी बॉडी में मसल्स की कोई कमी नहीं है। जब उनके छाने का समय आएगा वो तब बड़े लेवल पर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार रहेंगी।"

जहां तक ब्रॉक लैसनर की बात करें तो उन्होंने आखिरी मैच SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ लड़ा था, जिसमें उन्हें हार मिली थी। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि Royal Rumble 2024 से कुछ समय पहले या उसी प्रीमियम लाइव इवेंट में उनकी चौंकाने वाली वापसी हो सकती है

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now