WWE में Brock Lesnar की संभावित वापसी की तारीख आई सामने, बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए होगा धमाकेदार रिटर्न? 

पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर
पूर्व WWE और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में बेबीफेस सुपरस्टार के रूप में चौंकाने वाली वापसी की थी। हालांकि, उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania) 39 के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया था। ब्रॉक ने WWE में अपना आखिरी मैच SummerSlam 2023 में कोडी के खिलाफ लड़ा था और इसके बाद से ही वो ब्रेक पर हैं।

अब बीस्ट इंकार्नेट की WWE में संभावित वापसी की तारीख सामने आ चुकी है। Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने हाल ही में बताया कि ब्रॉक लैसनर Royal Rumble 2024 में मौजूद रहेंगे। हालांकि, अभी तक ब्रॉक को इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए एडवर्टाइज नहीं किया गया है लेकिन मैल्टज़र का मानना है कि लैसनर इस इवेंट के जरिए WWE टीवी पर अपनी वापसी कर लेंगे।

ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ मिली हार के बाद कोडी के प्रति सम्मान जताते हुए बेबीफेस टर्न ले लिया था। अफवाहों की माने तो ब्रॉक WWE में वापसी के बाद आईसी चैंपियन गुंथर के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकते हैं।

Brock Lesnar ने वर्तमान पीढ़ी के WWE सुपरस्टार्स और रेसलर्स से जुड़ी समस्या को लेकर की चर्चा

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर ने साल 2002 में अपना WWE डेब्यू किया था और वो काफी जल्दी टॉप पर पहुंच गए थे। पिछले दो सालों में उन्होंने रोमन रेंस और कोडी रोड्स को आगे बढ़ाने का काम किया है। लैसनर ने पैट मैकेफी को दिए इंटरव्यू में वर्तमान पीढ़ी के रेसलर्स से जुड़ी समस्या के बारे में बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था-

"मैं इन युवा बच्चों को देखता हूं और सोचता हूं कि किसी को आगे आने की जरूरत है। मेरा मतलब है कि लोकप्रिय होने की जरूरत है। यह पता लगाए कि दर्शकों को कैसे आकर्षित किया जाए और अपने अगले हाई स्पॉट की चिंता मत करें। यह पता लगाए कि मैं कैसे दूसरों से अलग दिख सकता हूं। मैं कैसे पैसे कमा सकता हूं। यही बिजनेस है।"

ब्रॉक लैसनर ने आगे कहा-

"युवा पीढ़ी सोचती है कि वो वहां जाकर एक ही मूव को बार-बार करेंगे, यह बिजनेस नहीं है। एक अच्छा और एक बुरा इंसान होता है। होलीफील्ड और टायसन की तरह। आप मेगा हेवीवेट्स के बारे में जानते हैं। 'मुझे वो इंसान पसंद नहीं है। मुझे वो पसंद हैं।' लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ करके। रोमन रेंस के साथ मेरी स्टोरीलाइन कमाल की थी। पॉल हेमन मेरे साथ 15 सालों तक थे और अब वो रोमन के साथ हैं।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now