WrestleMania 37 से पहले होने वाले WWE SmackDown के अंतिम एपिसोड में होगा बहुत बड़ा बदलाव

WrestleMania 37
WrestleMania 37

WWE फास्टलेन(Fastlane) का आयोजन कुछ ही दिन बाद होने वाला हैं और इसके बाद WWE का पूरा फोकस WrestleMania 37 मैच कार्ड में चला जाएगा। जैसा की उम्मीद है कि WrestleMania 37 के लिए WWE का शेड्यूल काफी पैक रहने वाला हैं। फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि WrestleMania के हफ्ते के दौरान होने वाले कई शोज को WWE पहले से टेप करने का सोच रही है।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए

WWE WrestleMania को लेकर बड़ी खबर

WrestleMania 37 से पहले 9 अप्रैल को ब्लू ब्रांड का एपिसोड होगा और WWE इस एपिसोड को पहले ही टेप करने का प्लान कर रही है। इसके अलावा ये भी बात सामने आई है कि इससे पहले 2 अप्रैल को होने वाले शो को भी WWE पहले टेप कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें: WWE पर फूटा दिग्गज का गुस्सा, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 129 किलो का सुपरस्टार बनेगा यूनिवर्सल चैंपियन?

youtube-cover

WrestleMania 37 इस बार दो दिन 10 और 11 अप्रैल को होगा। रेमंड जेम्स स्टेडियम टेम्पा से इसका प्रसारण होगा। टिकटों की बिक्री कब से होगी ये बात भी कंपनी ने बता दी है। हाल ही में ये भी खबर सामने आई है कि 25 हजार फैंस एक दिन में एरीना में मौजूद रहेंगे। ये अच्छी बात है कि करीब एक साल बाद फैंस की वापसी भी हो रही है।

ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा है

फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई है कि हॉल ऑफ फेम सेरेमनी को भी पहले से टेप और एडिट कर लिया जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले एक महीने में WWE के पास बहुत काम है और लगातार पूरी नजरें सभी की इस पर बनी हुई है। WWE ने इस पीपीवी के लिए अभी ज्यादा मैचों का ऐलान नहीं किया है। रोमन रेंस और ऐज का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। वहीं बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला भी WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच भी ड्रीम मैच तय किया गया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now