4 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में अब अपनी चैंपियनशिप हार जाना चाहिए

Ujjaval
WWE में कुछ स्टार्स का टाइटल रन खत्म होने की कगार पर है (Photo: Liv Morgan & Finn Balor Instagram)
WWE में कुछ स्टार्स का टाइटल रन खत्म होने की कगार पर है (Photo: Liv Morgan & Finn Balor Instagram)

Stars Should Lose Championship Now: WWE में कई सारी अलग-अलग चैंपियनशिप मौजूद है। इसी बीच चैंपियन लगातार अपने टाइटल को दांव पर लगाने और इसे रिटेन रखने की कोशिश करते हैं। हालांकि, हर बार चैंपियन की ही जीत हो, यह संभव नहीं है। कई बार चैलेंजर, विरोधी की बादशाहत करके टाइटल पर कब्जा कर लेता है। पिछले कुछ महीनों में कई सारे नए चैंपियन देखने को मिले हैं और यह दौर आगे भी जारी रह सकता है।

WWE में इस समय कई ऐसे चैंपियन हैं, जिनके जल्द टाइटल हारने के कोई चांस नहीं लग रहे हैं। इसी बीच कुछ ऐसे भी चैंपियन हैं, जिन्हें फैंस चैंपियनशिप गंवाते हुए और किसी को नया बनते हुए देखना चाहेंगे। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें WWE में अब अपनी चैंपियनशिप हार जाना चाहिए।

4- एंड्राडे को WWE Speed चैंपियनशिप गंवा देनी चाहिए

एंड्राडे के पास लंबे समय से Speed चैंपियनशिप है और उनका रन बेहतरीन रहा है। वो WWE टीवी पर टाइटल के साथ नज़र नहीं आते हैं और सिर्फ X स्पेशल शो पर ही इसके साथ दिखते हैं। एंड्राडे को चैंपियन के रूप में पर्याप्त समय हो गया है और इसी वजह से अब WWE को अन्य रेसलर्स को भी आगे आने का मौका देना चाहिए। इसी वजह से एंड्राडे के टाइटल रन का अंत करना बेहतर फैसला होगा।

एंड्राडे ने पिछले कुछ महीनों के मुकाबले अब बेहतर मोमेंटम हासिल कर लिया है। वो लगातार रिंग में अपने एक्शन द्वारा प्रभावित कर रहे हैं। साफ तौर पर एंड्राडे का लेवल अब बढ़ गया है और वो Speed चैंपियनशिप से ज्यादा चीज़ें डिजर्व करते हैं। इसी वजह से उनके रन का अंत होना चाहिए और WWE को उन्हें इससे भी बड़े मौके प्रदान करने चाहिए।

3&2- फिन बैलर और जेडी मैकडॉना WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन के तौर पर कमाल नहीं कर पाए हैं

फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के पास इस समय WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप है। वो 93 दिनों से इसे होल्ड कर रहे हैं और अभी तक सिर्फ इसे एक बार ही दांव पर लगाया है। यह चीज़ फैंस को उतनी ज्यादा पसंद नहीं आई है। दोनों की फैंस ने खूब आलोचना की है। जजमेंट डे अभी रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा है।

इसी वजह से उन्हें टैग टीम टाइटल पर ध्यान देने का मौका नहीं मिल रहा है। फिन अब Bad Blood में डेमियन प्रीस्ट का सामना करेंगे। बैलर अपने टाइटल को दांव पर लगाने के बजाय फ्यूड में डेमियन के खिलाफ हैं। दोनों की स्टोरीलाइन जरूर लंबी चलेगी। इसी वजह से शायद वर्ल्ड टैग टीम टाइटल का खराब हाल जारी रहे। ऐसे में WWE को फिन और जेडी से टाइटल ले लेना चाहिए। यही एक अच्छा फैसला होगा।

1- लिव मॉर्गन की WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर बादशाहत का अंत होना चाहिए

लिव मॉर्गन King and Queen of the Ring से चैंपियन बनी हुई हैं और उनका यह रन अच्छा भी रहा है। हालांकि, उन्हें बतौर चैंपियन पर्याप्त समय हो गया है। उनकी रिया रिप्ली से लंबे समय से दुश्मनी चल रही है। फैंस को उनकी स्टोरीलाइन पसंद आई है। लिव ने एक बार रिया के खिलाफ अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया और अब आगे भी उनका Bad Blood में मैच होने वाला है।

इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो शार्क केज में बंद होंगे। रिया रिप्ली ने कभी अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं हारी। वो चोटिल होने के कारण इसे गंवा बैठी थीं और इसके बाद से ही दोबारा उसे हासिल करने की कोशिश कर रही हैं। रिप्ली काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और उन्होंने पहले बतौर चैंपियन फैंस का दिल जीता था। इसी वजह से अब उन्हें दोबारा चैंपियन बनना चाहिए। लिव का अब चैंपियनशिप हार जाना एक अच्छा फैसला हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications