3 शख्स जिन्हें Becky Lynch WWE सुपरस्टार Seth Rollins से शादी करने से पहले डेट कर चुकी हैं 

WWE, Becky Lynch, Seth Rollins, Finn Balor, Jeff Dye, Luke Sanders
बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस की रॉक्स नाम की बेटी है (Photo: WWE.com)

Becky Lynch previous Relationships: बैकी लिंच (Becky Lynch) ने कई महीनों से WWE से दूरी बना रखी है। बैकी को 27 मई 2024 को Raw में लिव मॉर्गन के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद लिंच ब्रेक पर चली गई थीं। द मैन के 2025 Royal Rumble मैच के जरिए आखिरकार WWE में वापसी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। बता दें, बैकी लिंच के पति का नाम सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) है और ये दोनों जून 2021 से शादीशुदा हैं। बैकी, सैथ को लाइफ पार्टनर बनाने से पहले कुछ लोगों को डेट कर चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 शख्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें बैकी लिंच WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस से शादी करने से पहले डेट कर चुकी हैं।

3- मशहूर कॉमेडियन को डेट कर चुकी हैं WWE दिग्गज बैकी लिंच

बैकी लिंच उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में शामिल हैं जो कि हॉलीवुड सेलिब्रिटीज को डेट कर चुके हैं। बता दें, बैकी अतीत में मशूहर कॉमेडियन और एक्टर जैफ डाई के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। लिंच और जैफ ने साल 2018 में डेटिंग की शुरूआत की थी। हालांकि, इन दोनों स्टार्स का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक जारी नहीं रह पाया था और कुछ महीने बाद ही ये दोनों अलग हो गए थे। बता दें, जैफ डाई ने रिलेशनशिप खत्म होने के काफी समय बाद बैकी लिंच के शार्लेट फ्लेयर के साथ रियल लाइफ हीट से जुड़ा खुलासा करके विवाद खड़ा कर दिया था।

2- MMA स्टार के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं WWE की पूर्व चैंपियन बैकी लिंच

बैकी लिंच मशहूर कॉमेडियन के अलावा MMA स्टार को भी डेट कर चुकी हैं। बता दें, बैकी एक वक्त ल्यूक सैंडर्स के साथ रिलेशनशिप में हुआ करती थीं। ल्यूक UFC में परफॉर्म कर चुके हैं और वो मौजूदा समय में MMA से रिटायर हो चुके हैं। सैंडर्स का लिंच के साथ रिश्ता लंबे समय तक टिक नहीं पाया था। इसके पीछे का कारण यह था कि ल्यूक सैंडर्स अपनी बेटी को पर्याप्त समय देना चाहते थे। वहीं, बैकी लिंच का WWE शेड्यूल काफी व्यस्त था इसलिए इन दोनों ने अलग होना ही बेहतर समझा।

1- WWE सुपरस्टार फिन बैलर भी बैकी लिंच को डेट कर चुके हैं

यह बात काफी कम लोग जानते हैं कि WWE सुपरस्टार फिन बैलर भी बैकी लिंच को डेट कर चुके हैं। बता दें, फिन आयरलैंड में बैकी के ट्रेनर हुआ करते थे। इसी दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिलेशनशिप की शुरूआत हुई थी। हालांकि, उस वक्त अलग-अलग करियर चुनने की वजह से इन दोनों को ब्रेकअप करना पड़ा था। इसके बाद बैलर और लिंच की WWE में एक बार फिर मुलाकात हुई। बता दें, बैकी लिंच और फिन बैलर एक-दूसरे का काफी सम्मान करते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications