WWE सुपरस्टार फिन बैलर(Finn Balor) की वापसी का इंतजार सभी कर रहे हैं। फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी अब फिन बैलर ने दी है। इस WWE सुपरस्टार ने ट्विटर के जरिए ये बताया है कि अगले हफ्ते NXT में उनकी वापसी होगी। दो बार के NXT चैंपियन के फ्यूचर को लेकर पिछले कुछ समय से कई बातें चल रही थी लेकिन अब सभी बातें खारिज हो गई है। फिन बैलर का मौजूदा समय में बड़ा नाम हैं और अब वो अगले हफ्ते आकर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये भी पढ़ें:विंस मैकमैहन की कंपनी को फिर लगा बड़ा झटका, दिग्गजों की खराब बुकिंग के बाद WWE में छाई मायूसीWWE सुपरस्टार फिन बैलर ने अपनी वापसी का किया ऐलानWWE NXT के TakeOver: Stand & Deliver इवेंट में फिन बैलर और कैरियन क्रॉस के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में फिन बैलर की हार हुई थी और क्रॉस नए चैंपियन बन गए थे। तब से अभी तक WWE रिंग में फिन बैलर नजर नहीं आए थे। बैलर का चैंपियनशिप रन काफी शानदार चला था और जब उन्होंने टाइटल गंवाया था तो लगा कि वो अब मेन रोस्टर में नजर आएंगे। ट्विटर पर बैलर ने अपनी वापसी के बारे में बता दिया है।ये भी पढ़ें:WWE में लगातार 49 जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम करने वाले फेमस सुपरस्टार ने रचाई शादी, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज Viva mexico! Recharged, refreshed & refocused .Next Tuesday, Finn is back pic.twitter.com/OJMmfyY8Fe— Finn Bálor (@FinnBalor) April 28, 2021ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?फिन बैलर ने बताया कि वो अभी मेक्सिको में छुट्टी मना रहे हैं और अगले हफ्ते रिंग में वापसी करेंगे। ये खबर सुनकर जरूर WWE यूनिवर्स को खुशी मिली होगी। WWE मेन रोस्टर में फिन बैलर का शुरूआत में करियर अच्छा चला लेकिन बाद में इंजरी के बाद उनका पुश रूक जैसा गया था। NXT में दोबारा फिन बैलर आए और इसके बाद उनकी बादशाहत फिर कायम हो गई। दो बार वो NXT चैंपियन रह चुके हैं और अब फिर से वो यहां कुछ धमाल करने को तैयार है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।