सऊदी अरब के WWE फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। WWE सुपरस्टार मंसूर ने पिछले हफ्ते वीकेंड में शादी कर ली हैं। आपको बता दें कि WWE में सऊदी अरब की तरफ से मंसूर पहले रेसलर हैं। इस सुपरस्टार ने इंस्टाग्राम पर फैंस को जानकारी दी। मंसूर(Mansoor) ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर पोस्ट की और वेडिंग रिंग की फोटो भी फैंस के लिए डाली। मंसूर ने इस पोस्ट में हालांकि अपनी पत्नी को टैग नहीं किया है लेकिन अन्य सोशल मीडिया पर इस बात खुलासा हुआ है कि मिया कैरी के साथ वो कुछ समय से रिलेशिनशिप में थे। ये भी पढ़ें:WrestleMania Backlash में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में हुआ बदलाव, 156 किलो का रेसलर मचाएगा तबाहीWWE सुपरस्टार मंसूर ने अपने फैंस को दी खुशखबरीWWE ने भी अपनी वेबसाइट के जरिए मंसूर को बधाई दी है। दरअसल मंसूर WWE में सऊदी अरब के NXT रेसलर हैं। मंसूर ने WWE इतिहास की सबसे बड़ी बैटल रॉयल में 49 सुपरस्टार्स को मात देकर WWE सुपर शोडाउन में हुई 50 मैन बैटल रॉयल को अपने नाम किया था और इसके बाद कंपनी में उन्होंने अपनी नई पहचान बनाई थी। ये भी पढ़ें:26 साल के भारतीय सुपरस्टार की WWE में एंट्री के बाद ट्रिपल एच से हुई पहली मुलाकात, दिग्गज ने कहा 'good luck' View this post on Instagram A post shared by Mansoor (منصور الشهيل) (@ksamanny) View this post on Instagram A post shared by Mansoor (منصور الشهيل) (@ksamanny)ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?WWE ने अभी तक मंसूर की स्ट्रीक को भी जारी रखा है और वो 49 मैच लगातार जीत चुके हैं। ये इसलिए भी कंपनी द्वारा किया गया है क्योंकि सऊदी अरब के फैंस इससे खुश रहते हैं। WWE में आने से पहले मंसूर रिंग, मैनी फैबेरिनो के नाम से जाने जाते थे। इस नाम से उन्होंने कई सारे इंडिपेंडेंट सर्किट में काम किया है। मंसूर WWE से पहले कई रेसलिंग कंपनियों में काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें पहचान भी यहीं मिली। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।