WWE NXT TakeOver 31 शानदार इस बार रहा।मेन इवेंट में इस बार फिन बैलर और काइले ओ'राइली के बीच NXT चैंपियनशिप मैच हुआ। फिन बैलर ने यहां पर WWE NXT चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। दोनों सुपरस्टार्स ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। फिन बैलर चैंपियनशिप तो डिफेंड कर ली लेकिन उन्हें बहुत मुश्किल हो गई है।ये भी पढ़ें:- WWE Hell In A Cell इतिहास में हुए 3 सबसे बेकार मैच जिन्हें फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगेINCREDIBLE MATCH from START to FINISH.Even though @KORcombat gave his all, it's @FinnBalor who still reigns as your #NXTChampion. #NXTTakeOver #NXTChampionship pic.twitter.com/7nN4vZMyMk— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020अगर आपने मैच देखा तो पता चल गया होगा कि WWE NXT चैंपियन फिन बैलर मैच के अंत में खून की उल्टियां कर रहे थे। ऐसा ही कुछ हाल काइले का भी रहा था। फिन बैलर को इसके बाद मेडिकल फैसिलिटी में ले जाया गया। ट्रिपल एच ने इसके बाद बयान दिया कि फिन बैलर को हॉस्पिटल ले जाया गया है और उनके जबड़े का एक्सरे हुआ है।Finn Balor is on the way to the hospital to get an X-ray on his jaw, Triple H says.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) October 5, 2020WWE NXT चैंपियन फिन बैलर को हुई तकलीफअभी इस बात का पता नहीं है कि फिन बैलर को किस तरह इंजरी आई है। WWE जल्द ही अपना ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करेगा। फिन बैलर को अगर ज्यादा इंजरी होती है तो फिर उन्हें अपनी चैंपियनशिप छोड़नी पड़ेगी। समरस्लैम 2016 में पहली बार फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी लेकिन चोट के कारण अगले ही दिन उन्हें इसे छोड़ना पड़ा था। इसके बहुत दिनों बाद उनकी वापसी हुई थी।There will be hell to pay for this.#NXTTakeOver #NXTChampionship @KORcombat @AdamColePro @roderickstrong @theBobbyFish @FinnBalor pic.twitter.com/KsqwGnzsEM— WWE NXT (@WWENXT) October 5, 2020फिन बैलर और काइले के बीच इस बार सबसे शानदार मैच देखने को मिला था। किसी ने भी सोचा नहीं था कि मेन इवेंट में इतना अच्छा मैच देखने को मिलेगा। शायद NXT इतिहास में इससे अच्छा मैच पहले कभी देखने को नहीं मिला। दोनों सुपरस्टार्स अंत में पस्त पड़ गए थे। दोनों ने उल्टियां की। फिन बैलर को ज्यादा दिक्कत हुई इसलिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। लगभग 30 मिनट चले इस मैच में जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। दोनों सुपरस्टार्स ने अपना बेस्ट इस मैच में दिया।इस मैच में कोई भी सुपरस्टार हार मानने को तैयार नहीं थी। हालांकि राइली को इस बार फैंस का समर्थन जरूर मिल रहा था। फिन बैलर ने अंत में कूप-डी-ग्रेस लगाकर जीत दर्ज की। ये जीत फिन बैलर के लिए काफी खास है। उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली है। काइले ने उन्हें बड़ी टक्कर दी है। सभी इस बात की दुआ कर रहे हैं कि फिन बैलर को ज्यादा इंजरी ना हुई हो। अगर ऐसा होता है तो फिर आगे मजा आने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर इस साल के अंत तक बदल सकता है