WWE Hell In A Cell इतिहास में हुए 3 सबसे बेकार मैच जिन्हें फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे

हैल इन ए सैल 2018
हैल इन ए सैल 2018

WWE के क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी का अंत हो गया है और अब WWE अपने अगले पीपीवी की तैयारी में लग चुका है। WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल होने वाला है। इसे WWE के सबसे महत्वपूर्ण पीपीवी में से एक माना जाएगा। हर साल WWE अपने इस इवेंट में बड़े मुकाबले बुक करता है।

Ad

लंबे समय से ये पीपीवी चलता आ रहा है और इस तरह के इवेंट जरूर ही फैंस को पसंद आते हैं। पीपीवी के सारे ही मैच सैल के अंदर नहीं होते लेकिन कुछ महत्वपूर्ण और बड़े मुकाबले जरूर ही इस केज में तय किये जाते हैं। हैल इन ए सैल मैच के अंदर सुपरस्टार्स को लॉक किया जाता है।

Ad

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए

साथ ही मुकाबले के दौरान हर तरह के हथियारों का उपयोग किया जा सकता है। इस वजह से मैच हमेशा ही धमाकेदार रहते हैं। इसके बावजूद WWE के इतिहास में कुछ मौके आए हैं जब हैल इन ए सैल मैच ने सबको काफी ज्यादा निराश किया है।

3- रोमन रेंस vs ब्रॉन स्ट्रोमैन: WWE हैल इन ए सैल 2018

Ad

रोमन रेंस इस पीपीवी में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड कर रहे थे। मुकाबला काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ था और यहां कई सारे शानदार मूव्स देखने को मिल रहे थे। लग रहा था कि दोनों मॉन्स्टर्स को रोकना मुश्किल होगा। इसके बावजूद मुकाबले का अंत फीका रहा।

इस वजह से मैच की ज्यादा लोगों ने सराहना नहीं की। अंत में ब्रॉक लैसनर की एंट्री ने मुकाबले का अंत नो कांटेस्ट में किया। इस वजह से फैंस जरूर नाराज थे। अगर मुकाबले का अंत क्लीन रहता तो ये इतिहास के सबसे अच्छे हैल इन ए सैल मैचों में से रहता।

ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell से पहले रोमन रेंस को मिली बड़ी धमकी, युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा गया

2- रायबैक vs सीएम पंक: WWE हैल इन ए सैल 2012

Ad

रायबैक को हैल इन ए सैल में काफी बड़ा मौका मिला था। इसी समय उन्होंने WWE में अपना डेब्यू किया था और उन्हें WWE अच्छा पुश दे रहा था। इसके बावजूद दोनों के हैल इन ए सैल मैच ने प्रभावित नहीं किया।

मुकाबले में ज्यादा खास चीज़ें देखने को नहीं मिली। इसके साथ ही ये काफी ज्यादा धीमा रहा और इसने मुख्य रूप से शो का मजा किरकिरा किया। देखा जाए तो इस इवेंट में हुए लगभग सभी मैच निराशाजनक थे।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Hell in a Cell मैचों में अपनी जान की परवाह नहीं की

1- द फीन्ड vs सैथ रॉलिंस: WWE हैल इन ए सैल 2019

Ad

जब भी हैल इन ए सैल के इतिहास के सबसे खराब मुकाबले के बारे में बात की जाएगी तो सैथ रॉलिंस और द फीन्ड के मैच का नाम सबसे ऊपर आएगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित था।

WWE ने मैच के दौरान लाल लाइट का उपयोग किया और इस वजह से क्राउड को मैच में कुछ दिख नहीं रहा था। इसके साथ ही अंत काफी अजीब रहा जब रेफरी ने एक नो DQ मैच का अंत कर दिया और कोई नतीजा नहीं निकला। फैंस ने इसके बाद काफी ज्यादा निराशा जताई।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी कोई Hell in a Cell मैच नहीं लड़ा

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications