WWE हैल इन ए सैल 2020 अब कुछ ही हफ्ते दूर रह गया है, जिसमें रोमन रेंस और जे उसो के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा जो सैल के अंदर लड़ा जाएगा। आने वाले दिनों में कई बड़े मुकाबलों की घोषणा भी की जा सकती है और ये देखना दिलचस्प होगा कि आगामी पीपीवी में कितने हैल इन ए सैल मैच होंगे।
सबसे पहला हैल इन ए सैल मैच Bad Blood 1997 में अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच लड़ा गया, जिसमें माइकल्स खून से लथपथ नजर आए। हालांकि अंत में केन के दखल के बाद माइकल्स उस मैच को जीतने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो हैल इन ए सैल मैच कभी नहीं जीते और 3 जो कभी नहीं हारे
उसके बाद भी कई लैजेंड सुपरस्टार्स हैल इन ए सैल मैचों का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे मौजूदा सुपरस्टार्स भी हैं जिन्होंने अपने करियर में कभी किसी हैल इन ए सैल मैच में भाग नहीं लिया है।
कोफी किंग्सटन ने कभी नहीं लड़ा WWE हैल इन ए सैल मैच
कोफी किंगस्टन पिछले एक दशक से भी अधिक समय से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और अपने करियर में कंपनी का हर एक टाइटल उन्होंने जीतने में सफलता पाई है। वहीं फिलहाल वो द न्यू डे के मेंबर बने हुए हैं जिसे WWE के इतिहास की सबसे सफल टैग टीमों में से एक माना जाता है।
रेसलमेनिया 35 में वर्ल्ड चैंपियन बने और अगले करीब 6 महीने तक बेल्ट उनके पास रही। इसके अलावा वो मिड-कार्ड डिविजन के सभी टाइटल्स को अपने करियर में जीत चुके हैं।
साल 2009 में वो रैंडी ऑर्टन के साथ एक जबरदस्त फ्यूड का हिस्सा रहे, ये स्टोरीलाइन एक हैल इन ए सैल मैच की पूरी हकदार थी। लेकिन ये बड़े दुर्भाग्य की बात रही कि उस साल हैल इन ए सैल का आयोजन इस दुश्मनी के शुरू होने से पहले ही हो चुका था।
2017 में द न्यू डे और द उसोज़ के बीच एक हैल इन ए सैल मैच लड़ा गया था, लेकिन कोफी उस मैच का भी हिस्सा नहीं रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 दिलचस्प शर्तें जो हैल इन ए सैल 2020 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से जोड़ी जा सकती हैं