WWE Elimination Chamber 2022 का आयोजन 19 फरवरी को सऊदी अरब में होगा। पहली बार इस इवेंट का आयोजन यूएस से बाहर किया जा रहा है। एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2022 के स्टेज की पहली तस्वीर भी अब सामने आ गई है। WWE ने इस बार काफी शानदार स्टेज तैयार किया है। स्टेज की पहली तस्वीर देखकर आपको काफी मजा आएगा।Ben@WrestlingBen_First Look at the Elimination Chamber stage in Saudi Arabia #WWEChamber11:33 AM · Feb 15, 202217742First Look at the Elimination Chamber stage in Saudi Arabia #WWEChamber https://t.co/e3YkmkciuvWWE Elimination Chamber 2022 में फैंस को देखने को मिलेंगे शानदार मुकाबलेElimination Chamber 2022 में WWE के टॉप सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। रोमन रेंस का मुकाबला इस इवेंट में गोल्डबर्ग के साथ होगा। पहली बार इन दोनों के बीच WWE रिंग में ड्रीम मैच फैंस को देखने को मिलेगा। इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में काफी मजा फैंस को आएगा। गोल्डबर्ग ने पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में कहा था कि वो इस बार रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन खत्म कर देंगे। रोमन रेंस ने भी कहा था कि वो आसानी से अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे। WWE चैंपियनशिप के लिए भी इस इवेंट में तगड़ा मुकाबला होगा। बॉबी लैश्ले अपनी WWE चैंपियनशिप को रिडल, एजे स्टाइल्स, ऑस्टिन थ्योरी, ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में जरूर बहुत मजा आएगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉक लैसनर ने ऑस्टिन थ्योरी के ऊपर बहुत तगड़ा हमला किया था। इसके अलावा 6 विमेंस सुपरस्टार्स के बीच भी चैंबर मैच देखने को मिलेगा। एलेक्सा ब्लिस भी काफी लंबे समय बाद इस मैच में एक्शन में नजर आएंगी। फैंस को जरूर इस मैच में कुछ बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। बैकी लिंच और लीटा के बीच भी Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। WWE ने अभी तक इस राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया है। रोंडा राउजी भी इस इवेंट में एक्शन में नजर आएंगी।WWE ने जरूर इस इवेंट के लिए कोई ना कोई बड़ा सरप्राइज प्लान किया होगा। अब देखना होगा कि WWE द्वारा क्या सरप्राइज इस इवेंट में फैंस को दिया जाएगा। कुछ सुपरस्टार्स के वापसी भी यहां देखने को मिलेगी। विमेंस डिवीजन में कुछ बड़े सुपरस्टार्स की वापसी हो सकती हैं।