WWE न्यूज: इस हफ्ते Raw की व्यूअरशिप में हुई बढ़ोत्तरी

Enter caption

इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दिसंबर महीने के पहले एपिसोड की व्यूअरशिप 2.20 मिलियन रही। अक्टूबर के पहली बार ऊंचे स्थान पर ये व्यूअरशिप पहुंची है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार 1 लाख व्यूवर्स की बढ़ोत्तरी इस बार देखने को मिली। सर्वाइवर सीरीज के बाद हुई पहली रॉ को सफलता नहीं मिली थी। लेकिन इस बार जरूर फायदा हुआ है।

इस शो में कुछ आठ मैच हुए थे। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन का मुकाबला हम्बर्टो, रिकोशे और रे मिस्टीरियो के बीच मैच हुआ था।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE में रुसेव-लाना-बॉबी लैश्ले की स्टोरीलाइन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है

पहला घंटा- 2.418 मिलियन

दूसरा घंटा- 2.279 मिलियन

तीसरा घंटा- 1.928 मिलियन

तीसरे घंटे में हालांकि इस बार भी व्यूअरशिप में कमी आई है। लेकिन पहले घंटे की व्यूअरशिप इस बार शानदार रही। अक्टूबर के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है। तीसरे घंटे तक आते-आते लगभग पांच लाख व्यूवर्स की कमी देखी गई है।

इस शो की कई फैंस तारीफ कर रहे हैं तो कई लोगों को ये पसंद नहीं आया क्योंकि यहां पर टीएलसी पीपीवी के लिए किसी मैच का एलान नहीं हुआ। 15 दिसंबर को इस पीपीवी का आयोजन होगा। और अभी तक किसी मैच का एलान नहीं हुआ है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now