Champions Roman Reigns Faced or Not: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE में 12 साल से ज्यादा हो गए हैं और इतने समय में उन्होंने कई सारे दिग्गजों का सामना किया है। इस समय वो चैंपियन नहीं हैं लेकिन कुछ टैलेंटेड रेसलर्स टाइटल होल्ड कर रहे हैं। कुछ से रोमन का मैच हुआ है, तो कुछ से नहीं। इस आर्टिकल में हम 5 चैंपियन के बारे में बात करेंगे, जिनसे WWE में रोमन रेंस का मैच नहीं हुआ और 3 जिनसे वो लड़ चुके हैं।
5- मैच नहीं हुआ: WWE टैग टीम चैंपियन जॉनी गार्गानो
जॉनी गार्गानो और उनके टैग टीम पार्टनर टॉमैसो चैम्पा इस समय WWE टैग टीम चैंपियनशिप होल्ड कर रहे हैं। जॉनी जबरदस्त सिंगल्स स्टार रहे हैं और NXT में उन्होंने खूब नाम कमाया। मेन रोस्टर पर आए जॉनी को पर्याप्त समय हो गया है लेकिन उनका रोमन रेंस से अब तक एक भी मैच नहीं हुआ है। यह जरूर एक निराशाजनक चीज़ है।
4&3- मैच नहीं हुआ: WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस वॉर रेडर्स के सामने रोमन रेंस नहीं आए हैं
वॉर रेडर्स इस समय Raw के टैग टीम डिवीजन के टॉप पर हैं। वो WWE में काफी सालों से हैं और मेन रोस्टर पर बड़े-बड़े स्टार्स से लड़ चुके हैं। इन सभी चीजों के बावजूद उनकी रोमन रेंस से अब तक लाइव टीवी पर भिड़ंत नहीं हुई है। लाइव इवेंट और शो ऑफ एयर होने के बाद में वो टैग टीम मैचों का हिस्सा बने हैं लेकिन टीवी पर उनका सामना होना बाकी है।
3- मैच हुआ है: WWE टैग टीम चैंपियन टॉमैसो चैम्पा और रोमन रेंस आमने-सामने आए हैं
जॉनी गार्गानो भले ही रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर नहीं कर पाए लेकिन टॉमैसो चैम्पा को यह मौका मिला है। 2019 के Survivor Series इवेंट में मेंस एलिमिनेशन मैच में Raw, SmackDown और NXT आमने-सामने थे। इस शो में SmackDown की ओर से रोमन रेंस और चैम्पा NXT की तरफ से नज़र आए थे। यह एकमात्र मौका है, जब रोमन और चैम्पा एक रिंग में आमने-सामने आए थे।
2- मैच नहीं हुआ है: WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का रोमन रेंस से मुकाबला बढ़िया रह सकता है
ब्रॉन ब्रेकर ने डेब्यू के बाद से प्रभावित किया है और यही कारण है कि मेन रोस्टर पर वो तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। ब्रॉन काफी डॉमिनेंट स्टार हैं और वो रोमन रेंस के फिनिशर स्पीयर का उपयोग करते हैं। दोनों के बीच अब तक मुकाबला नहीं हुआ है लेकिन यह फैंस के लिए किसी ड्रीम मैच से कम नहीं है। ब्रॉन और रोमन का फेसऑफ Royal Rumble में हुआ था और यह फैंस को बेहद पसंद आया था।
2- मैच हुआ है: WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के साथ रोमन रेंस ने रिंग शेयर की है
रोमन रेंस और शिंस्के नाकामुरा दोनों ही काफी समय से मेन रोस्टर पर हैं। उनके बीच दो सिंगल्स मैच हुए हैं और दोनों में रोमन जीते हैं। इसके अलावा टैग टीम मैचों में भी दोनों की भिड़ंत देखने को मिली है। बड़ी बात यह है कि नाकामुरा का Royal Rumble मैच को छोड़कर कभी भी सिंगल्स या टैग टीम मैच में रोमन रेंस पर पलड़ा भारी नहीं रहा है। हमेशा ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
1- मैच नहीं हुआ है: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से नहीं हुई है रोमन रेंस की भिड़ंत
गुंथर मौजूदा समय के सबसे बड़े और अहम स्टार्स में से एक हैं। उनके पास वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है और वो काफी डॉमिनेंट हैं। गुंथर को मेन रोस्टर पर आए बहुत समय हो गया है लेकिन अब तक वो रोमन रेंस से नहीं लड़ पाए हैं। गुंथर और रोमन दोनों ही काफी टफ स्टार हैं और इसी वजह से भविष्य में फैंस उन्हें आपस में भिड़ते हुए देखना जरूर पसंद करेंगे।
1- मैच हुआ है: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से रोमन रेंस की दुश्मनी रही है
रोमन रेंस और कोडी रोड्स दोनों ही काफी बड़े दुश्मन रहे हैं। दोनों पिछले दो साल से WrestleMania मेन इवेंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। रोड्स और रोमन एक-दूसरे को सिंगल्स मैच में हरा चुके हैं। रोड्स के पिछले रन के दौरान भी रोमन से उनकी भिड़ंत हुई थी। दोनों के बीच आगे भी मैच जरूर हो सकते हैं।