WWE सुपरस्टार्स सालों तक ट्रेनिंग करते हैं, लेकिन कई मौकों पर हेल्थ कंडीशन उनके ड्रीम के बीच में आ जाती है। कई वर्तमान WWE सुपरस्टार्स ने अपनी पूरी ट्रेनिंग के दौरान खाने की समस्या, डिप्रेशन और (Anxiety) झेली है। रेसलिंग ऐसा बिजनेस है जिसमें पूर्व सुपरस्टार्स और पत्रकारों की तरफ से काफी आलोचनाएं आती रहती हैं और इससे वर्तमान समय में WWE में मौजूद रेसलर्स के लिए रिएक्शन देना अनिवार्य हो जाता है।
यह भी पढ़ें: 3 कारणों से ब्रॉक लैसनर को WWE WrestleMania का हिस्सा होना चाहिए और 2 कारण क्यों उन्हें नहीं होना चाहिए
इंडस्ट्री अब बदल रही है और मेंटल हेल्थ की समस्या पर काफी अधिक ध्यान दिया जाने लगा है। इसके बावजूद कई रेसलर्स ने अपनी मेंटल हेल्थ को किनारे रखा है ताकि वह दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपना नाम बना सकें। एक नजर ऐसे ही पांच वर्तमान WWE रेसलर्स पर जिन्होंने अपनी हेल्थ से जुड़ी समस्याओं पर खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें: 50 साल के दिग्गज सुपरस्टार का बड़ा खुलासा, बताया किसके द्वारा WWE हॉल ऑफ फेम में होना चाहते हैं शामिल
#5 वर्तमान WWE सुपरस्टार काइल ओ राइली- टाइप 1 डाइबिटीज
काइल ओ राइली (Kyle O'Reilly) NXT के पूर्व टैग टीम चैंपियन हैं और वह ब्लैक एंड गोल्ड ब्रांड के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। हालांकि, एक बार इस सुपरस्टार को डॉक्टर्स ने बताया था कि टाइप 1 डाइबिटीज उनके रेसलिंग करियर को प्रभावित कर सकती है। 2019 में ओ राइली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वह अपनी बांह पर कन्टीन्यूअस ग्लूकोज मॉनीटर (CGM) पहनते हैं।
इस डिवाइस के जरिए वह हमेशा अपने ब्लड शुगर लेवल को ट्रैक करते रहते हैं और इससे वह रेसलिंग करने के साथ ही अपनी कंडीशन पर भी ध्यान रखने में सफल रहते हैं।
यह भी पढ़ें: द मिज ने SmackDown के फेमस सुपरस्टार को बताया WWE का सबसे टैलेंटेड रेसलर
"मैं जानता हूं कि शुगर के साथ जीना कितना कठिन है। इंसुलिन लगाना या फिर लगातार अपनी उंगली में छेद करके ब्लड की जांच कराना आसान काम नहीं है। कई सारी चीजें हैं जो इस बीमारी के साथ आपका जीना मुश्किल कर देती हैं और हर रोज हेल्थी ब्लड शुगर मेंटेन करना एक चैलेंज है।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।