5 मौके जब WWE में रेसलर्स के सामने उनकी वाइफ को किस किया गया

WWE, Randy Orton, Stephanie McMahon, Lana, Bobby Lashley, Dolph Ziggler, Triple H,
मौजूदा समय में कंपनी में कम रोमांटिक स्टोरीलाइन देखने को मिलती है Photo: WWE YouTube Screenshot)

Wife Kissed In Front Of Wrestlers In WWE: WWE के अस्तित्व में आने के बाद से ही अनगिनत रोमांटिक स्टोरीलाइन देखने को मिल चुकी है। कई ऐसी स्टोरीलाइन भी देखने को मिल चुकी हैं जहां किसी रेसलर की असल जिंदगी की वाइफ ने उन्हें किसी दूसरे सुपरस्टार के लिए ऑन-स्क्रीन धोखा दे दिया था। WWE स्टोरीलाइन को रोमांचक बनाने के लिए ऐसा किया करती थी। कई बार ऐसा भी देखने को मिल चुका है जब विमेंस स्टार अपने पति के सामने किसी दूसरे स्टार को किस करती हुई दिखाई दी थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब WWE में रेसलर्स के सामने उनकी वाइफ को किस किया गया था।

Ad

5- लाना ने WWE में रुसेव के सामने डॉल्फ जिगलर को किया था किस

Ad

रुसेव WWE में अपने करियर की शुरूआत में लाना के साथ मिलकर काम किया करते थे। आगे चलकर रुसेव और लाना के रिश्ते बिगड़ने लगे और Payback 2015 के बाद दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद लाना WWE में डॉल्फ जिगलर के साथ आ गई थीं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लव ट्रांयगल स्टोरीलाइन के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला था जब लाना ने रुसेव के सामने डॉल्फ को किस किया था। इसके बाद पूर्व WWE स्टार, समर रे के साथ आकर ज़िगलर-लाना के साथ फिउड करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि, रुसेव-लाना की असल जिंदगी की सगाई की तस्वीरें लीक होने के बाद कंपनी ने इस स्टोरीलाइन को खत्म करने का फैसला किया था।

4- WWE में बूगीमैन ने बुकर टी के सामने शार्मेल को किस किया था

Ad

बुकर टी असल जिंदगी में शार्मेल के साथ शादीशुदा हैं। बता दें, बुकर ने शार्मेल के साथ मिलकर WrestleMania 22 में इंटरजेंडर हैंडीकैप मैच में बूगीमैन का सामना किया था। शार्मेल ने इस मुकाबले के दौरान अपने पति की मैच में वापसी कराने के लिए खतरनाक रेसलर पर हमला करना चाहा था। हालांकि, बूगीमैन ने शार्मेल को किस करके उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया था। इसके बाद कीड़े खाने वाले रेसलर ने बुकर टी को अपना फिनिशर देकर मैच जीत लिया था।

3- WWE में लाना ने रुसेव के सामने बॉबी लैश्ले को किस किया था

youtube-cover
Ad

लाना ने साल 2016 में रुसेव के साथ शादी कर ली थी। बता दें, लाना ने साल 2019 में WWE में रुसेव के खिलाफ होते हुए बॉबी लैश्ले के साथ रोमांटिक स्टोरीलाइन की शुरूआत की थी। इस स्टोरीलाइन के दौरान लाना ने 30 सितंबर 2019 को हुए Raw के एपिसोड में रैंप पर बॉबी को किस किया था। रूसेव उस वक्त रिंग में मौजूद थे और वो काफी ज्यादा निराश लग रहे थे। इस दौरान एरीना में रैंडी ऑर्टन, बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस भी मौजूद थे और इन तीनों सुपरस्टार्स का रिएक्शन देखने लायक था।

2- रैंडी ऑर्टन ने WWE में स्टैफनी मैकमैहन को धराशाई करने के बाद किस किया था

youtube-cover
Ad

रैंडी ऑर्टन WrestleMania 25 के बिल्ड-अप के दौरान ट्रिपल एच के साथ फिउड का हिस्सा थे। द गेम के साथ राइवलरी के दौरान ऑर्टन ने ट्रिपल एच के सामने स्टैफनी मैकमैहन पर हमला करके उन्हें धराशाई कर दिया था। उस वक्त ट्रिपल एच का एक हाथ हथकड़ी की मदद से रोप में बंधा हुआ था। इस वजह से दिग्गज असहाय होकर देखने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे। इसका फायदा उठाकर रैंडी ने उनके सामने ही स्टैफनी को किस कर दिया था।

1- WWE में विंस मैकमैहन ने अपनी पत्नी के सामने ट्रिश स्ट्रेटस को किया था किस

विंस मैकमैहन एक वक्त WWE टीवी पर काफी ज्यादा एक्टिव थे। यही नहीं, विंस ऑन-स्क्रीन अजीबोगरीब चीजें करते हुए दिखाई देते थे। बता दें, मैकमैहन ने साल 2001 में ट्रिश स्ट्रेटस के साथ ऑन-स्क्रीन रिलेशनशिप की शुरूआत की थी। इससे एक महीने पहले WWE के पूर्व चेयरमैन ने अपनी पत्नी लिंडा मैकमैहन को तलाक का नोटिस दे दिया था। इस वजह से लिंडा को गहरा सदमा लगा था और तबियत बिगड़ने की वजह से उन्हें व्हीलचेयर पर जाना पड़ा था। इसके बावजूद विंस मैकमैहन ने लिंडा के सामने ट्रिश को किस करके सभी को शॉक कर दिया था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications