WWE रेसलमेनिया 37 (WrestleMania) के लिए अब कुछ हफ्ते रह गए हैं और चर्चा हो रही है कि कैसा मैच कार्ड इस बार WWE ग्रैंड स्टेज के लिए होगा। अब कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही है जिसमें WWE के मुकाबलों की जानकारी आई है। ऐसा बताया जा रहा है कि WWE ने WrestleMania के लिए पांच मुकाबलों को पक्का कर लिया है।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीअभी तक दो मुकाबले WWE ने फाइनल कर दिए हैं। WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में रोमन रेंस और ऐज की भिड़ंत होगी जबकि WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर लड़ने वाली हैं। डेनियल ब्रायन Fastlane में रोमन रेंस से लड़ने वाले हैं और ये कयास लगाया जा रहा है कि डेनियल ब्रायन को WrestleMania के मैच में जोड़ा जा सकता है।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैरेसलिंग के बड़े दिग्गज डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE WrestleMania 37 में ऐज और रोमन रेंस के मैच को पक्का कर दिया है और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।WWE WrestleMania में अहम मुकाबलों को पक्का कर दिया गया है। जैसे रोमन रेंस और ऐज, बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन बनाम द फीन्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम शेन मैकमैहन और साशा बैंक्स बनाम बियांका ब्लेयर। ये मुकाबले WrestleMania में जरुर होने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदWe're getting Roman Reigns vs. Edge at WrestleMania! 🔥 🔥 🔥(via @WWE) #WWEChamber pic.twitter.com/pb1pbRnNcx— WWE on BT Sport (@btsportwwe) February 22, 2021कैसा होगा WWE WrestleMania 37 का मैच कार्ड?ये भी कहा गया था कि बैड बनी और डैमियन प्रीस्ट का मैच द मिज और जॉन मॉरिसन के खिलाफ होने वाला था लेकिन इनकी कहानी का अंत कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार शार्लेट और असुका का मैच WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। असुका को अभी चोट लगी हैं और अगर वो ठीक होती हैं तो ये मैच पक्का हो जाएगा।"You have 5️⃣ weeks, show me what you got."@MsCharlotteWWE wants to see @WWE_MandyRose & @DanaBrookeWWE work for a #WrestleMania opportunity. #WWERaw pic.twitter.com/nlFx61LHOq— WWE (@WWE) March 9, 2021इसके अलावा टैग टीम मैच को भी लगभग बुक माना जा रहा है। WWE WrestleMania 10 और 11 अप्रैल को होने वाली है जिसका प्रसारण भारत में 11 और 12 अप्रैल को होने वाला है। पिछली बार की तरह इस बार भी दो दिन की WrestleMania होने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।