17 फरवरी, 2019 (भारत में 18 फरवरी) को एलिमिनेशन चैंबर PPV का आयोजन किया जाना है, जिसमें हमें छह सुपरस्टार चैंबर के अंदर फाइट करते हुए देखने को मिलेंगे। डेनियल ब्रायन अपनी WWE चैंपियनशिप को रैंडी ओर्टन, एजे स्टाइल्स, समोआ ज़ो, मुस्तफा अली और जैफ हार्डी जैसे रैसलर्स के सामने डिफेंड करने उतरेंगे। इस मुकाबले में इतना ज़्यादा टैलेंट शामिल है, कि इसके पास शो का बेस्ट मैच साबित होने की पूरी क्षमता है।
हर रैसलर के पास इस मैच में प्रस्तुत करने के लिए अलग-अलग चीजें हैं। अली और हार्डी जहां हवाई करतब करना पसंद करते हैं तो वहीं ब्रायन, ज़ो और स्टाइल्स के पास अच्छी टेक्निक है, रैंडी ओर्टन तो ऑल-राउंडर हैं। WWE चैंपियनशिप के लिए एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले के लिए 5 प्रेडिक्शन पर नजर।
#5 समोआ ज़ो किसी को टैपआउट करने पर मजबूर करेंगे
यह इवेंट 17 फरवरी को आयोजित किया जाने वाला है, तो हम एलिमिनेशन चैंबर मैच के लिए बिल्डअप के बीच में हैं। हमने देखा है कि इस हफ्ते समोआ ज़ो को मजबूत तरीके से बुक किया गया है। 5 फरवरी, 2019 के स्मैकडाउन लाइव में हमने देखा था कि समोआ ज़ो ने रैंडी ओर्टन बनाम मुस्तफा अली मुकाबले में खलल डाला था और उन्होंने पहले रैंडी ओर्टन को खतरनाक तरीके से चोक किया और फिर बाद में अली पर भी हमला किया।
ज़ो के पास ब्रायन के ऊपर भी हमला करने का मौका था लेकिन वह ऐसा करने में असफल रहे क्योंकि ब्रायन के साथ उनके दोस्त एरिक रोवन भी थे। मेन इवेंट के दौरान हमने देखा कि समोआ ज़ो ने जैफ हार्डी बनाम डेनियल ब्रायन मुकाबले में खलल डाला और फिर उन्होंने ब्रायन को कोकिना क्लच में चोक भी किया था। इससे साफ पता चलता है कि WWE उन्हें मजबूती से बुक कर रहा है और इसके साथ ही यह भी पता चल रहा है कि कोकिना क्लच कितना घातक है।
Get all Wrestlemania 35 News in Hindi here
#4 पॉड के टॉप से जैफ हार्डी का स्वॉन्टन बॉम्ब
इस मुकाबले के लिए शेड्यूल किए गए सभी सुपरस्टार्स में बिना किसी शक के जैफ हार्डी सबसे ज़्यादा खतरा मोल लेने वाले सुपरस्टार हैं। मैच के दौरान अली भी यह रोल ले सकते हैं, लेकिन हार्डी एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में पुराने दिग्गज हैं और उन्होंने अपने मशहूर फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल पहले भी किया है। भले ही यह फैक्ट है कि हार्डी उम्र बढ़ रही हो लेकिन फिर भी उनमें शानदार परफॉर्मेंस देने की क्षमता है।
21 अगस्त, 2018 के स्मैकडाउन एडिशन पर हार्डी ने रैंडी ओर्टन पर उस समय स्वॉन्टन बॉम्ब का इस्तेमाल किया था जब वह टेबल पर पड़े थे। उस रात हार्डी के ऐसा करने के बाद काफी वाहवाही हुई थी और यदि वह एक बार फिर ऐसा करने में सक्षम रहते हैं तो एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में रंग जम जाएगा। हार्डी के पास ऐसा करके WWE यूनिवर्स को एक बार फिर से चौंकाने का मौका है।
#3 सबसे ज़्यादा देर तक टिकेंगे मुस्तफा अली
इस मैच में सबसे युवा सुपरस्टार मुस्तफा अली हैं जो फिलहाल 32 साल के हैं और उन्होंने इससे पहले कभी भी एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया है। अली अब तक कोई WWE टाइटल नहीं जीत सके हैं और अन्य रैसलर्स की तुलना में वह इस मुकाबले के लिए अंडरडॉग हैं।
भले ही अली के पास अनुभव की कमी है लेकिन साफ तौर पर उन्हें कंपनी के अगले बड़े नाम के तौर पर तैयार किया जा रहा हैं क्योंकि उन्हें विंस मैकमैहन का सपोर्ट हासिल है। वह एक उभरते हुए टैलेंट हैं और कंपनी को यह चीज साफ दिख रही है।
18 दिसंबर, 2018 के स्मैकडाउन एपिसोड में अली और स्टाइल्स की टीम का मुकाबला डेनियल ब्रायन और एंड्राडे की टीम से हुआ था, जिसमें अली ने ब्रायन पर पिनफॉल से जीत हासिल की थी। रॉयल रंबल में भी उन्होंने 30 मिनट का समय रिंग में बिताया था।
#2 रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करेंगे एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे ज़्यादा टैलेंटेड सुपरस्टार्स हैं और ये दोनों ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं। हालांकि, हमने अब तक इन दोनों को किसी मेजर PPV इवेंट में वन ऑन वन मुकाबले में लड़ते हुए नहीं देखा है। अफवाहें फैल रही हैं कि द फिनोमिनल वन और द वाइपर रैसलमेनिया 35 में मुकाबले में नजर आ सकते हैं।
यह स्मैकडाउन के दो शानदार रैसलर्स के लिए हाई-प्रोफाइल प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे का सामना करने का शानदार मौका हो सकता है। इस मैच की संभावना को देखते हुए हमें लगता है कि स्टाइल्स एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले में ऑर्टन को एलिमिनेट करेंगे, जिससे कि इन दोनों का रैसलमेनिया मुकाबला बनाया जा सके।
इससे रैसलमेनिया के संभावित मुकाबले के बिल्डअप के लिए ऑर्टन को स्टाइल्स के पीछे जाने का कारण मिल जाएगा और यह मुकाबला बनाने का शानदार तरीका होगा क्योंकि ऑर्टन एक हील हैं।
#1 डेनियल ब्रायन अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन करेंगे
फाइनल प्रेडिक्शन यह है कि द न्यू डेनियल ब्रायन एलिमिनेशन चैंबर इवेंट में अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन कर लेंगे। पिछले कुछ महीनों में हमने हील टर्न की वजह से ब्रायन के कैरेक्टर में काफी ज़्यादा बदलाव देखा है जिससे उन्हें WWE चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला। उसके बाद से ही ब्रायन ने चैंपियनशिप पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी है और अब तो विश्व में बढ़िया माहौल बनाने के लिए उन्होंने रोवन को भी अपने साथ कर लिया है।
यहां तक कि हमने ब्रायन को एक नया WWE टाइटल का डेब्यू कराते हुए भी देखा जो लकड़ी की बनी है और इको-फ्रेंडली है। ब्रायन को अपने WWE चैंपियनशिप राज को बनाए रखना होगा क्योंकि वर्तमान समय में वह ब्रांड के सबसे ज़्यादा मनोरंजन करने वाले सुपरस्टार हैं। उन्होंने एक यूनीक कैरेक्टर बनाया, जिसे देखना काफी सुखद होता है।