WrestleMania 35 में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के बीच संभावित मैच करवाने के 5 बड़े कारण

randy orton and aj styles

WWE बनाम इंडिपेंडेंट रैसलर्स

Ad
aj styles and randy orton

इस हफ्ते स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन के प्रोमो के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि WWE फिलहाल कुछ दिलचस्प स्टोरीलाइन्स पर काम कर रही है। यानी WWE द्वारा सुपरस्टार बनाये गए रैसलर बनाम इंडिपेंडेंट सुपरस्टार।

Ad

रैंडी ऑर्टन का कहना था कि उन्होंने 24 की उम्र में उतना सब हासिल कर लिया था, जिसे हासिल करने का WWE में मौजूद इंडिपेंडेंट रैसलर अभी भी सपना ही देख रहे हैं।

ऑर्टन ने कड़वे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मुझे वे लोग बिलकुल पसंद नहीं, जो बिंगो हॉल में दस डॉलर के लिए रैसलिंग करते हैं। परन्तु स्टाइल्स भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने अपनी जिंदगी कैसे गुजारी है, लेकिन तुम यह कभी नहीं समझ पाओगे।

एजे स्टाइल्स ने यह भी कहा कि मौजूदा WWE रोस्टर के काफी सुपरस्टार, इंडिपेंडेंट रैसलिंग से ही यहाँ आये हैं, जो कि एक सच भी है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications