पिछले कुछ समय से डीन एम्ब्रोज़ WWE के बड़े सुपरस्टार रहे हैं। उन्हें हमेशा क्रिएटिव टीम का अच्छा साथ मिला है और मैनेजमेंट ने भी उन्हें स्क्रीन पर रहने के बढ़िया मौके दिए हैं और जब भी वह मैच के लिए फिट रहे हैं उन्हें अच्छी पुश दी गई है। इस बात की पुष्टि इस चीज से भी होती है कि एम्ब्रोज़ ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे हैं और उन्होंने कंपनी के अलग-अलग चैंपियनशिप को कई मौकों पर जीता है।
उन्होंने केवल द शील्ड का हिस्सा बनकर ही सफलता हासिल नहीं की है बल्कि वह सिंगल्स रैसलर के रूप में भी काफी सफल रहे। इस हफ्ते WWE यूनिवर्स इस खबर से हैरान रह गया कि एम्ब्रोज़ कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं और रैसलमेनिया उनका कंपनी के साथ आखिरी इवेंट हो सकता है।
भले ही काफी लोगों को लगता है कि कंपनी उनके लिए कुछ तैयार कर रही है और यह न्यूज उसी का हिस्सा है लेकिन फिर हमें यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा है कि आखिर उनके जाने से कंपनी को कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। उन 5 सबसे बड़े कारणों पर एक नजर, जो बताते हैं कि आखिर क्यों एम्ब्रोज़ का जाना WWE को काफी दर्द दे सकता है।
#5 इससे WWE यूनिवर्स को निराशा होगी
डीन एम्ब्रोज़ के WWE से जाने का सबसे बड़ा परिणाम होगा कि फैंस को इससे काफी दुख होने वाला है। एम्ब्रोज़ हमेशा से काफी मशहूर रहे हैं और क्राउड ने उनका हर स्थिति में साथ दिया है। एम्ब्रोज़ ने कंपनी में बेबीफेस और हील दोनों रूप में सफलता हासिल की है और द शील्ड की सफलता में उनका बड़ा योगदान था।
यहां तक कि जब एम्ब्रोज़ ने सिंगल्स रैसलर के रूप में जाने का निर्णय लिया, तब भी WWE यूनिवर्स ने उनको सपोर्ट किया और हमेशा उनके साथ रहा। यदि एम्ब्रोज़ ऐसे समय पर कंपनी छोड़ते हैं तो यह उनके चाहने वालों का दिल तोड़ने वाली बात होगी।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here