डीन एम्ब्रोज़ के WWE छोड़कर जाने से होने वाले 5 बड़े नुकसान

Neeraj
Enter caption

पिछले कुछ समय से डीन एम्ब्रोज़ WWE के बड़े सुपरस्टार रहे हैं। उन्हें हमेशा क्रिएटिव टीम का अच्छा साथ मिला है और मैनेजमेंट ने भी उन्हें स्क्रीन पर रहने के बढ़िया मौके दिए हैं और जब भी वह मैच के लिए फिट रहे हैं उन्हें अच्छी पुश दी गई है। इस बात की पुष्टि इस चीज से भी होती है कि एम्ब्रोज़ ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे हैं और उन्होंने कंपनी के अलग-अलग चैंपियनशिप को कई मौकों पर जीता है।

उन्होंने केवल द शील्ड का हिस्सा बनकर ही सफलता हासिल नहीं की है बल्कि वह सिंगल्स रैसलर के रूप में भी काफी सफल रहे। इस हफ्ते WWE यूनिवर्स इस खबर से हैरान रह गया कि एम्ब्रोज़ कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं और रैसलमेनिया उनका कंपनी के साथ आखिरी इवेंट हो सकता है।

भले ही काफी लोगों को लगता है कि कंपनी उनके लिए कुछ तैयार कर रही है और यह न्यूज उसी का हिस्सा है लेकिन फिर हमें यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा है कि आखिर उनके जाने से कंपनी को कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। उन 5 सबसे बड़े कारणों पर एक नजर, जो बताते हैं कि आखिर क्यों एम्ब्रोज़ का जाना WWE को काफी दर्द दे सकता है।

#5 इससे WWE यूनिवर्स को निराशा होगी

Enter caption

डीन एम्ब्रोज़ के WWE से जाने का सबसे बड़ा परिणाम होगा कि फैंस को इससे काफी दुख होने वाला है। एम्ब्रोज़ हमेशा से काफी मशहूर रहे हैं और क्राउड ने उनका हर स्थिति में साथ दिया है। एम्ब्रोज़ ने कंपनी में बेबीफेस और हील दोनों रूप में सफलता हासिल की है और द शील्ड की सफलता में उनका बड़ा योगदान था।

यहां तक कि जब एम्ब्रोज़ ने सिंगल्स रैसलर के रूप में जाने का निर्णय लिया, तब भी WWE यूनिवर्स ने उनको सपोर्ट किया और हमेशा उनके साथ रहा। यदि एम्ब्रोज़ ऐसे समय पर कंपनी छोड़ते हैं तो यह उनके चाहने वालों का दिल तोड़ने वाली बात होगी।

Get WrestleMania 35 News in Hindi here

#4 NXT स्टार्स को मौके मिलने में आएगी कमी

Enter caption

पिछले पांच सालों में कई NXT स्टार्स को मेन रोस्टर में बुलाया गया है। कुछ स्टार मेन रोस्टर पर काफी ज़्यादा सफल रहे हैं तो वहीं कुछ वापस NXT जाने की राह देख रहे हैं। रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ ही डीन एम्ब्रोज़ को भी द शील्ड के रूप में NXT से मेन रोस्टर पर बुलाया गया था। इनकी तिकड़ी ने स्मैकडाउन और रॉ दोनों ब्रांड पर बेस्ट रैसलर्स से फ्यूड करके खुद का नाम कमाया।

WWE पहले से खुद को स्थापित कर चुके स्टार्स पर काफी ज़्यादा निर्भर रहती है ताकि वे नए टैलेंट्स को पुश दे सकें। रे मिस्टेरियो, जैफ हार्डी और रूसेव की मदद से हाल ही में एंड्राडे को पुश मिला है। 205 लाइव के मुस्तफा अली को शानदार पुश दिया गया है जिसके पीछे डेनियल ब्रायन, समोआ ज़ो और एजे स्टाइल्स जैसे शानदार रैसलर्स का हाथ है। कई NXT सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर पर बुलाया जाना है, जिसके लिए WWE के एम्ब्रोज़ जैसे सुपरस्टार की मदद चाहिए थी।

#3 उनके कैरेक्टर को बनाने में WWE द्वारा की गई मेहनत बेकार

Enter caption

2004 से 2011 के बीच में डीन एम्ब्रोज़ ने जॉन मोक्सली रिंगनेम के साथ कई अलग-अलग प्रमोशन के साथ काम किया था। भले ही वह इंडिपेंडेंट सर्किट का जाना माना नाम थे, लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता WWE आने के बाद ही मिली।

एजे स्टाइल्स और समोआ ज़ो जैसे रैसलर्स के पास WWE में आने से पहले ही लंबी फैन फॉलोइंग थी लेकिन एम्ब्रोज़ के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं था और उनके पास कोई फैन फॉलोइंग नहीं थी। WWE आने के बाद ही उनका विकास हुआ और यहीं पर उनका कैरेक्टर रिफाइन हुआ।

उनके जाने से WWE का सबसे बड़ा घाटा होगा क्योंकि वह ऐसे रैसलर जो अन्य रैसलर्स की तरह अपना कैरेक्टर बदलते नहीं हैं। उनका कैरेक्टर बनने में काफी लंबा समय लगा था और कंपनी के लिए एक अन्य डीन एम्ब्रोज़ बना पाना काफी कठिन कार्य होने वाला है।

#2 अन्य प्रमोशन्स को मिल सकती है WWE पर बढ़त

Enter caption

WWE के पास अन्य प्रमोशंस पर दबाव डालने की क्षमता है क्योंकि वह अपने बेस्ट टैलेंट्स को आराम से अपने साथ बनाकर रखने में माहिर है। ऐसा कर पाने में सफल रहने का सबसे कारण है कि कंपनी के पास ढेर सारा पैसा है और वह टॉप रैसलर्स को लुभावने ऑफर्स देने में सक्षम है।

ऐसे रिपोर्ट्स आए हैं कि यदि एम्ब्रोज़ को उनकी फिलहाल की कमाई से ज़्यादा का ऑफर भी दिया जाएगा तब भी वह नया कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन करने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि सुपरस्टार अपनी स्टोरीलाइन से नाखुश है और कंपनी पैसों के दम पर उन्हें नहीं रोक सकती है।

हालांकि यह क्रिएटिव टीम और WWE के पैसों पर घमंड को करारा तमाचा है क्योंकि उनके सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक कंपनी छोड़ने के लिए तैयार है, भले ही कंपनी उसे चाहे जो ऑफर करने की कोशिश करे। अन्य प्रमोशन जो भले ही कम पैसे देते हैं लेकिन अपने सुपरस्टार्स को बढ़िया मौके देते हैं के लिए यह सुनहरा मौका होगा।

#1 भविष्य में द शील्ड के रीयूनियन की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी

Enter caption

द शील्ड WWE के लिए न्यू एरॉ का सबसे मशहूर फैक्शन (टीम) साबित हुआ है। हमने देखा है कि इनकी तिकड़ी ने मेन रोस्टर पर डेब्यू किया और काफी आराम से उन्हें टॉप फ्यूड में जगह मिल गई और फैंस ने भी उनका काफी ज़्यादा सपोर्ट किया। द शील्ड ने WWE की खूब कमाई भी करवाई है और इन तीन सुपरस्टार्स ने WWE के लिए अच्छा व्यापार किया है।

हालांकि इसके बावजूद भी इनकी जोड़ी कई बार टूटी है लेकिन फिर इनका मिलन भी हुआ है। भले ही उनके आखिरी ब्रेकअप को देखकर लगता है कि अब दोबारा कभी इनका मिलन नहीं होगा लेकिन WWE ऐसी जगह है जहां आप किस प्रकार की संभावनाओं को नकार नहीं सकते हैं।

DX, द हार्डी बॉयज़ और अन्य कई जोड़ियों का भी ब्रेकअप हुआ है लेकिन बाद में उनके रीयूनियन भी हुए हैं जिसको देखकर लगता था कि द शील्ड का भी रियूनियन जरूर होगा। यदि डीन एम्ब्रोज़ WWE छोड़ देते हैं तो शील्ड के रीयूनियन की संभावनाएं बिल्कुल खत्म हो जाएंगी।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications