डीन एम्ब्रोज़ के WWE छोड़कर जाने से होने वाले 5 बड़े नुकसान

Enter caption

#3 उनके कैरेक्टर को बनाने में WWE द्वारा की गई मेहनत बेकार

Enter caption

2004 से 2011 के बीच में डीन एम्ब्रोज़ ने जॉन मोक्सली रिंगनेम के साथ कई अलग-अलग प्रमोशन के साथ काम किया था। भले ही वह इंडिपेंडेंट सर्किट का जाना माना नाम थे, लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता WWE आने के बाद ही मिली।

एजे स्टाइल्स और समोआ ज़ो जैसे रैसलर्स के पास WWE में आने से पहले ही लंबी फैन फॉलोइंग थी लेकिन एम्ब्रोज़ के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं था और उनके पास कोई फैन फॉलोइंग नहीं थी। WWE आने के बाद ही उनका विकास हुआ और यहीं पर उनका कैरेक्टर रिफाइन हुआ।

उनके जाने से WWE का सबसे बड़ा घाटा होगा क्योंकि वह ऐसे रैसलर जो अन्य रैसलर्स की तरह अपना कैरेक्टर बदलते नहीं हैं। उनका कैरेक्टर बनने में काफी लंबा समय लगा था और कंपनी के लिए एक अन्य डीन एम्ब्रोज़ बना पाना काफी कठिन कार्य होने वाला है।

Quick Links