Why Randy Orton Possibly Left SmackDown To Join Raw: WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने एंट्री की। उन्हें रेड ब्रांड में देखकर फैंस हैरान हो गए। ये चीज अब चर्चा का विषय बन गई है। इतना ही नहीं द वाइपर ने गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की।
सवाल ये खड़ा हो रहा है कि SmackDown का हिस्सा होने के बावजूद रैंडी ने Raw में आकर वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज क्यों किया। कई लोग अब उनके इस कदम के असली कारण के बारे में सोच रहे हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों ऑर्टन ने Raw में शामिल होने के लिए संभावित तौर पर SmackDown छोड़ दिया है।
#3 WWE Raw में शायद गुंथर के लिए कोई मजबूत प्रतिद्वंदी नहीं है
रैंडी ऑर्टन का Raw में आने का एक कारण ये भी हो सकता है कि गुंथर के लिए कोई तगड़ा प्रतिद्वंदी ना हो। Raw रोस्टर के सभी टॉप स्टार इस समय अपनी-अपनी स्टोरी में उलझे हुए हैं, जिसमें ड्रू मैकइंटायर, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक, शेमस और सैमी ज़ेन शामिल हैं।
गुंथर शायद पहली बार अपने टाइटल को किसी मजबूत स्टार के खिलाफ डिफेंड करना चाहते हों। इस चीज ने ही ऑर्टन को Raw में आने के लिए प्रेरित किया हो सकता है। रैंडी के खिलाफ अगर गुंथर अपने टाइटल को रिटेन करते हैं तो फिर ये उनके लिए आगे अच्छा साबित हो सकता है।
#2 WWE Raw में एक नई कहानी की शुरूआत के लिए
रैंडी ऑर्टन पिछले कुछ समय से SmackDown में द ब्लडलाइन के खिलाफ राइवलरी में उलझे हुए हैं। इसके अलावा उनके पास वहां पर करने को ज्यादा कुछ नहीं है। ऐसा लगता है कि ऑर्टन ब्लू ब्रांड में एकदम ठहर से गए हैं।
द वाइपर शायद अब Raw में आकर नई शुरूआत करना चाहते हैं। कुछ नई कहानियों में शामिल होना चाहते हैं। इन सभी चीजों को सोचकर उन्होंने अचानक रेड ब्रांड में छलांग लगाई हो सकती है।गुंथर के साथ उनकी राइवलरी शुरू हुई है और कहीं ना कहीं ये उनके लिए आगे जाकर फायदेमंद साबित होगा।
#1 क्या WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन मई में मिली हार का बदला लेना चाहते हैं?
रैंडी ऑर्टन के Raw में जाने के पीछे सबसे बड़ा कारण गुंथर के साथ उनका अधूरा बिजनेस हो सकता है। आपको याद होगा मई में King of the Ring टूर्नामेंट के फाइनल में गुंथर ने द वाइपर के ऊपर विवादास्पद जीत हासिल की थी। ऑर्टन जरूर इसका बदला लेने के मूड में होंगे।
रैंडी ने Raw में मई में मिली हार का जिक्र भी किया था। इसका मतलब है कि उनके मन में अभी भी वो हार चुभ रही है। शायद वो अब गुंथर के खिलाफ अपना स्कोर बराबर करना चाहते हैं। इसके लिए मौजूदा समय सबसे बेस्ट है।