Released WWE Stars Can Shine AEW: WWE ने हाल में कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। इसके चलते फैंस हैरान रह गए थे। अब अगर इनमें से कुछ किसी दूसरी कंपनी में जाकर काम करते हैं तो वह वहां पर अपने लिए एक अलग पहचान बना सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह WWE से निकाले जा चुके पांच सुपरस्टार्स जो AEW में जाकर धमाल कर सकते हैं।
#5 और #4 ऑथर्स ऑफ पेन के मेंबर्स एकम और रेज़ार WWE की विरोधी कंपनी AEW में धमाल कर सकते हैं
WWE ने 7 फरवरी 2025 को ऑथर्स ऑफ पेन के मेंबर्स एकम और रेज़ार को रिलीज कर दिया था। उन्होंने इसके साथ ही उनके मैनेजर पॉल एलरिंग को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब अगर यह एकम और रेज़ार अपने मैनेजर के साथ AEW में नजर आ जाएं तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। MVP, बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन इस समय AEW का हिस्सा हैं। वह वहां पर द हर्ट सिंडिकेट के रूप में काम करते हैं और मौजूदा AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हैं। ऑथर्स ऑफ पेन ने NXT और Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीती हैं, लेकिन वह AEW में जाकर द हर्ट सिंडिकेट से उनकी चैंपियनशिप जीतना जरूर चाहेंगे।
#3 सेड्रिक एलेक्जेंडर WWE से रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन वह AEW में अद्भुत परफॉर्मेंस कर सकते हैं
सेड्रिक एलेक्जेंडर को WWE के साथ 9 साल के सफर के बाद रिलीज कर दिया गया। 2016 में कंपनी ज्वॉइन करने वाले सेड्रिक ने WWE में क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीती है, और वह शेल्टन बैंजामिन के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। वह एक समय पर द हर्ट बिजनेस का हिस्सा थे। इसमें उनके साथ मौजूदा AEW सुपरस्टार्स MVP, बॉबी लैश्ले और शेल्टन बैंजामिन थे। अब चूंकि वह सभी AEW का हिस्सा हैं और एलेक्जेंडर भी रिलीज किए जा चुके हैं, तो ऐसे में सेड्रिक का AEW में जाना लगभग तय है। यह एक अच्छा कदम होगा, जिससे उनके रेसलिंग करियर को लाभ मिलेगा।
#2 और #1 द गुड ब्रदर्स ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन WWE से रिलीज किए जाने के बाद अब AEW में रोमांचक स्टोरी का हिस्सा बन सकते हैं
2022 में WWE का हिस्सा बनने से पहले द गुड ब्रदर्स ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन AEW में कुछ समय बिता चुके हैं। अब रेसलिंग के इन दोनों दिग्गजों ने तीन सालों में WWE में धमाल किया, लेकिन 8 फरवरी 2025 को उन्हें रिलीज कर दिया गया था। अब अगर यह फिर से AEW का हिस्सा बन जाते हैं, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। वह टोनी खान की कंपनी में टैग टीम डिवीजन को बेहतर करने में मदद कर सकते हैं और इसके साथ ही कुछ धमाकेदार मुकाबलों का भी हिस्सा बन सकते हैं। यह एक बढ़िया कदम होगा, लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिरकार द गुड ब्रदर्स कहां जाकर काम करना पसंद करेंगे।