5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE द्वारा पिछले पांच सालों में दो बार रिलीज किया गया है

Braun Strowman, Dakota Kai, Akam, Razar, Tegan Knox, WWE
ब्रॉन स्ट्रोमैन एंट्री करते हुए और डकोटा काई रिंग पर खुशी जताती हुई (Photos: WWE.com)

Stars WWE Released Twice Last Five Years: WWE ने स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड के दौरान कई रेसलर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह चीज पिछले काफी साल से होती आ रही है। इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें WWE द्वारा पिछले पांच सालों में दो बार रिलीज किया गया है।

Ad

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने पिछले पांच सालों में दो बार रिलीज किया है

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन WrestleMania 41 से पहले जेकब फाटू के साथ एक जबरदस्त स्टोरी का हिस्सा थे। जेकब ने ब्रॉन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हार दी थी। जेकब जहां शोज ऑफ शोज में एलए नाइट को हराकर जहां नए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए तो वहीं ब्रॉन को कंपनी ने रिलीज कर दिया। स्ट्रोमैन पहले भी जून 2021 में रिलीज किए जा चुके हैं, और उन्हें सितंबर 2022 में दोबारा से साइन किया गया था। अब देखना होगा कि वह कब वापसी करते हैं।

#4 WWE ने डकोटा काई की इमोशनल पोस्ट के बाद उन्हें रिलीज कर दिया

Ad

अप्रैल 2022 में रिलीज की गईं डकोटा काई को कंपनी ने जुलाई में फिर से साइन कर लिया था। वह अगस्त 2024 में एक मेनिस्कस सर्जरी कराने के बाद नवंबर में वापस आई थीं। उन्हें नई विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्केरिया के खिलाफ लड़ने का मौका मिला, जिसमें वह नाकाम रहीं। उनका आखिरी मुकाबला 17 मार्च 2025 को Raw में आईवी नाइल के खिलाफ हुआ था, जिसमें वह हार गई थीं। अब उन्हें फिर से रिलीज कर दिया गया है।

#3 और #2 द ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेज़ार को भी WWE ने कुछ महीने पहले रिलीज किया था

Ad

द ऑथर्स ऑफ पेन के एकम और रेज़ार को 7 फरवरी 2025 को रिलीज कर दिया गया था। उनके साथ ही पॉल एलरिंग को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वह ही इस ग्रुप को मैनेज करते थे। इसकी वजह से कैरियन क्रॉस के ग्रुप द फाइनल टेस्टामेंट का अंत हो गया था। एकम और रेज़ार को सितंबर 2020 में कंपनी पहले भी रिलीज कर चुकी है। अब देखना होगा कि एक बार के पूर्व Raw टैग टीम चैंपियन आखिरकार आगे क्या करते हैं।

#1 टेगन नॉक्स को WWE पिछले पांच सालों में दो बार रिलीज कर चुकी है

नवंबर 2021 में कंपनी के Raw में बिना कोई अपीयरेंस किए हुए रिलीज की गई टेगन नॉक्स को दिसंबर 2022 में फिर से साइन किया गया था। उन्हें इसके बाद कुछ खास इस्तेमाल नहीं किया गया और आखिरकार 1 नवंबर 2024 को WWE से द्वारा रिलीज कर दिया गया। टेगन अब इंडिपेंडेंट सर्किट में निक्सन नेवेल के नाम से जानी जाती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications