Crown Jewel Surprises Can Happen: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) है। इसका आयोजन 2 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाला है। WWE ने Crown Jewel का जबरदस्त मैच कार्ड तैयार किया है और इस इवेंट में कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले वाले हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ सरप्राइज बुक किए जाने की भी उम्मीद लग रही है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Crown Jewel 2024 में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Crown Jewel 2024 में नया यूएस चैंपियन मिल सकता है
एलए नाइट को Crown Jewel में ट्रिपल थ्रेट मैच में एंड्राडे और कार्मेलो हेज के खिलाफ अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। नाइट को अभी तक चैंपियन के रूप में काफी मजबूत दिखाया गया है। यही कारण है कि कइयों का मानना है कि एलए Crown Jewel में मैच जीतकर यूएस चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहेंगे।
हालांकि, टीवी पर यह पहला मौका है जब मेगास्टार ट्रिपल थ्रेट मैच में यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। यही नहीं, इस मुकाबले में यूएस चैंपियन के दोनों प्रतिद्वंदी एंड्राडे और कार्मेलो हेज बेहतरीन रेसलर हैं। इस वजह से संभव है कि इन दोनों में से कोई एक सुपरस्टार मैच जीतकर एलए नाइट के यूएस चैंपियनशिप रन का अंत कर सकता है।
4- WWE Crown Jewel में Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन देखने को मिल सकता है
टिफनी स्ट्रैटन काफी समय से MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन टीज़ कर रही हैं। टिफनी के पास Crown Jewel में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने का शानदार मौका होगा। बता दें, इस इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन लिव मॉर्गन vs WWE विमेंस चैंपियन नाया जैक्स का Crown Jewel चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है।
रिया रिप्ली के मैच में दखल देकर लिव मॉर्गन की हार का कारण बनने की अफवाहें हैं। संभव है कि रिप्ली इस दौरान नाया जैक्स पर भी जबरदस्त हमला कर सकती हैं। वहीं, टिफनी स्ट्रैटन इस चीज का फायदा उठाकर मैच के बाद लिव या नाया पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नई विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।
3- WWE Crown Jewel में सैथ रॉलिंस को आसानी से हरा सकते हैं ब्रॉन्सन रीड
सैथ रॉलिंस को Crown Jewel में सिंगल्स मैच में ब्रॉन्सन रीड का सामना करना है। ब्रॉन्सन ने अभी तक इस राइवलरी के दौरान सैथ पर दबदबा बना रखा है। बता दें, रीड ने Raw के आखिरी एपिसोड में रॉलिंस पर जोरदार हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।
सऊदी अरब में होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट होने की संभावना लग रही है। संभव है कि ब्रॉन्सन रीड इस मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके एक बार फिर सैथ रॉलिंस की हालत खराब कर सकते हैं। ऐसा होता है तो सैथ मुकाबले में बिल्कुल फाइट नहीं दे पाएंगे और ब्रॉन्सन उन्हें आसानी से हरा सकते हैं।
2- केविन ओवेंस WWE Crown Jewel में रैंडी ऑर्टन को हराने के अलावा कोडी रोड्स की हार का कारण बन सकते हैं
केविन ओवेंस ने कुछ समय पहले रैंडी ऑर्टन पर अटैक करके उन्हें धोखा दे लिया था। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel में मैच देखने को मिलने वाला है। ओवेंस मौजूदा समय में अपने सबसे खतरनाक रूप में आ चुके हैं और वो मैच में रैंडी की बुरी हालत करने की कोशिश कर सकते हैं।
यही नहीं, केविन इस मैच में ऑर्टन को हराने में भी कामयाब रह सकते हैं। बता दें, इस इवेंट में प्राइजफाइटर के दूसरे दुश्मन कोडी रोड्स को Crown Jewel चैंपियनशिप मैच में गुंथर का सामना करना है। ऐसा लग रहा है कि केविन ओवेंस इस मुकाबले में दखल देकर कोडी को हराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
1- WWE Crown Jewel में सैमी ज़ेन के कारण रोमन रेंस और द उसोज़ को हार मिल सकती है
रोमन रेंस और द उसोज़ को Crown Jewel में सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन फैक्शन का सामना करना है। सोलो सिकोआ इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन के साथ पार्किंग लॉट में बातचीत करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा शो में सैमी की द उसोज़ के साथ मुलाकात भी हुई थी।
इस चीज के जरिए ज़ेन की ब्लडलाइन की कहानी में एंट्री हो चुकी है। यही कारण है कि सैमी ज़ेन के Crown Jewel में होने वाले इस सिक्स-मैन टैग टीम मैच के दौरान रिंगसाइड पर आने की संभावना बढ़ चुकी है। संभव है कि सैमी के आने की वजह से रोमन रेंस और द उसोज़ का मैच से ध्यान भटक सकता है। इसका फायदा उठाकर सोलो सिकोआ की टीम चौंकाने वाली जीत दर्ज कर सकती है।