Roman Reigns Match Main Event Crown Jewel: WWE ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच का Crown Jewel के लिए ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया। रोमन इस इवेंट में द उसोज़ के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के ब्लडलाइन फैक्शन का सामना करते हुए दिखाई देंगे। इस मुकाबले के काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है और यह मेन इवेंट के स्तर का मैच है। यही कारण है कि WWE को रेंस के इस मुकाबले के जरिए Crown Jewel का अंत करने पर विचार करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस का मैच WWE Crown Jewel 2024 के मेन इवेंट में होना चाहिए।3- WWE को रोमन रेंस के Crown Jewel के मेन इवेंट में कम्पीट करने की स्ट्रीक बरकरार रखनी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस टॉप स्टार हैं इसलिए वो पिछले कुछ सालों से Crown Jewel को मेन इवेंट करते हुए आए हैं। बता दें, रोमन ने Crown Jewel 2021 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। इसके बाद रेंस ने 2022 और 2023 में भी इस शो को मेन इवेंट किया था।असली ट्राइबल चीफ ने 2022 में लोगन पॉल जबकि 2023 में एलए नाइट को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। अगर रोमन रेंस का मैच इस साल Crown Jewel के मेन इवेंट में नहीं होता है तो उनकी स्ट्रीक का अंत हो जाएगा। यही कारण है कि रोमन के मैच का ही शो को हेडलाइन करना सही रहेगा।2- WWE फैंस Crown Jewel 2024 में रोमन रेंस का मैच देखने को लेकर ही सबसे ज्यादा उत्साहित हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE ने Crown Jewel के लिए कई जबरदस्त मुकाबले बुक किए हैं। हालांकि, फैंस की मौजूदा समय में सबसे ज्यादा ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में दिलचस्पी है। इस हफ्ते Raw में ब्लडलाइन की कहानी में सैमी ज़ेन की एंट्री ने इसका रोमांच कई गुना बढ़ा दिया।इस वजह से फैंस Crown Jewel में रोमन रेंस का मैच देखने को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। इस मुकाबले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा भी की जा रही है। यही कारण है कि अगर WWE रोमन के मैच की जगह किसी दूसरे मुकाबले को मेन इवेंट में कराती है तो यह बहुत बड़ी गलती होगी।1- रोमन रेंस WWE Crown Jewel के जरिए जे उसो के साथ मिलकर लंबे समय बाद मैच लड़ने वाले हैं View this post on Instagram Instagram Postजे उसो एक वक्त WWE में रोमन रेंस के राइट हैंड हुआ करते थे। हालांकि, जे पिछले साल रोमन के साथ रिश्ते खराब होने के बाद Raw में चले गए थे। मेन इवेंट जे का रेंस के साथ अभी भी पूरी तरह मनमुटाव खत्म नहीं हुआ है लेकिन ये दोनों भाई Crown Jewel में होने वाले सिक्स-मैन टैग टीम मैच में एक ही टीम का हिस्सा होने वाले हैं।देखा जाए तो रोमन रेंस-जे उसो को लंबे समय बाद एक साथ मिलकर लड़ते हुए देखना काफी खास पल होगा। इस वजह से यह मुकाबला मेन इवेंट में ही होना चाहिए। इस मैच के दौरान यह देखना मजेदार होगा कि रोमन और जे पुराने दिनों की तरह टीम के रूप में फाइट कर पाते हैं या नहीं।