#1 मिशन इम्पॉसिबल- एजे स्टाइल्स या डेनियल ब्रायन
आप लोग सोचेंगे कि हमने यहाँ मिशन इम्पॉसिबल शब्द का प्रयोग क्यों किया है। उसका कारण है कि WWE का चेहरा उस शो से आना चाहिए जोकि कंपनी का फ्लैगशिप शो है यानी कि रॉ नाकि ब्लू ब्रैंड।
हालांकि इन रैसलर्स के ब्रैंड बदल देने से स्टोरीलाइन थोड़ी अटपटी ज़रूर हो सकती है लेकिन एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन में WWE का चेहरा बनने का पूरा दम है। अगर WWE इनके ब्रैंड का बदलाव आराम से कर पाती है तो इस बात में कोई दोहराये नहीं कि कंपनी का अगला चेहरा इन्हीं दोनों में से कोई एक होगा।
एजे स्टाइल्स को एक खुशमिजाज़ और अच्छे इंसान के तौर पर देखा जाता है और इसीलिए कंपनी "मेक ए विश" फाउंडेशन और चैरिटी शोज़ में उनका इस्तेमाल कर सकती है।
वहीं दूसरी ओर डेनियल ब्रायन हैं जिन्हें पहले भी कंपनी के चेहरे के रूप में देखा जा रहा था लेकिन रिटायरमेंट के बाद कंपनी ने उनपर ध्यान ना देकर ही रोमन रेंस पर ध्यान देना शुरू किया था। हालांकि डेनियल ब्रायन ने अपनी रिटायरमेंट वापस ले ली थी और अब ब्रायन के लिए समय का चक्र फिर उसी मोड़ पर आकर रुक गया है।
लेखक: आर्यन तिवारी, अनुवादक: उदित अरोड़ा