Superstars With Age More Than 40 Years Won Championship 2024: WWE में हर एक सुपरस्टार चैंपियन बनना चाहता है। इसी बीच कंपनी द्वारा अमूमन उन रेसलर्स को पुश दिया जाता है, जो आगे जाकर उनके लिए कई सालों तक काम कर सके और बड़ा नाम बनाए। इसी वजह से देखा गया है कि ज्यादा उम्र होने के बाद सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का उतना चांस नहीं दिया जाता है।ट्रिपल एच के कंट्रोल में ऐसा देखने को नहीं मिला। द गेम ने उम्र को अलग रखते हुए स्टार्स को उनके टैलेंट के हिसाब से चैंपियन बनाया है। 2024 में 40 साल से ज्यादा उम्र वाले कुछ रेसलर टाइटल जीतने में सफल रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 40 या उससे ज्यादा साल के 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने 2024 में चैंपियनशिप जीती।5- 42 साल की ओस्का ने 2024 में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी View this post on Instagram Instagram Postओस्का के पास रेसलिंग का काफी अनुभव है और वो सालों से इस इंडस्ट्री में मौजूद हैं। कई लोगों को शायद नहीं पता होगा कि ओस्का की उम्र 42 साल है। वो खुद को फिट रखती हैं और इसी वजह से उन्हें देखकर नहीं लगता कि वो इतने साल की हैं।ओस्का के लिए साल 2024 उतना खास नहीं रहा क्योंकि वो WrestleMania Backlash के बाद से ही चोट के कारण एक्शन से दूर हैं। उन्होंने साल 2024 में टैग टीम चैंपियनशिप जरूर जीती थी। उन्होंने कायरी सेन के साथ मिलकर 26 जनवरी 2024 को SmackDown में केडन कार्टर और कटाना चांस को हराया। इसी के साथ वो विमेंस टैग टीम चैंपियन बन गईं थीं और उनका यह टाइटल रन 98 दिनों का रहा।4&3- द मिज़ और आर-ट्रुथ WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन बने थे View this post on Instagram Instagram Postद मिज़ और आर-ट्रुथ सालों पहले बतौर टैग टीम साथ काम करते थे और कुछ महीनों पहले उनका रीयूनियन हुआ था। मिज़ की उम्र अभी 43 साल है, वहीं आर-ट्रुथ 52 साल के हैं। दोनों ही 40 साल से ज्यादा हैं और इस उम्र में उनका टैग टीम डिवीजन में धमाल करना शानदार चीज़ है।मिज़ और ट्रुथ ने WWE WrestleMania XL की नाईट 1 में एक लैडर मैच में बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ वो टैग टीम चैंपियन बनने में सफल रहे। उनके Raw टैग टीम टाइटल को वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप नाम दिया गया। मिज़ और ट्रुथ का टाइटल रन 79 दिनों का रहा।2- फिन बैलर की उम्र 42 साल है और वो मौजूदा WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन है View this post on Instagram Instagram Postफिन बैलर को WWE के सबसे बड़े और अनुभवी स्टार्स में गिना जाता है। बैलर अपने लुक और जबरदस्त बॉडी के कारण काफी यंग दिखते हैं लेकिन फैंस यह जानकर शॉक रह जाएंगे कि जजमेंट डे के इस मेंबर की उम्र 42 साल है। फिन बैलर और जेड मैकडॉना ने 24 जुलाई 2024 को WWE Raw में आर-ट्रुथ और द मिज़ को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।यह पहला मौका नहीं है, जब बैलर ने टैग टीम टाइटल जीते हैं। इसके पहले भी वो डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए थे। उन्होंने 2024 की शुरुआत भी बतौर चैंपियन की थी। देखा जाए तो उनके लिए यह साल अच्छा जा रहा है।1- 41 साल के डेमियन प्रीस्ट इस साल WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने View this post on Instagram Instagram Postडेमियन प्रीस्ट ने पिछले साल Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीता था और उन्होंने इसे लंबे समय तक अपने पास रखा। प्रीस्ट ने सीधा WWE WrestleMania XL की नाईट 2 में इसे कैश-इन किया, जब उस समय के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ड्रू मैकइंटायर पर सीएम पंक ने हमला कर दिया था।डेमियन प्रीस्ट ने मौके का फायदा उठाकर ड्रू मैकइंटायर को MITB कैश-इन मैच में हराया और नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। 41 साल के डेमियन अभी भी चैंपियन बने हुए हैं और वो SummerSlam में अपने टाइटल को गुंथर के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं।