Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को बहुत गुस्से वाला सुपरस्टार माना जाता है लेकिन जब उन सुपरस्टार्स की मदद करने की बात आती है जिनके साथ वह काम कर रहे हैं, तो वह अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं। अब उस समय की फुटेज सामने आई है जब ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) द बीस्ट के साथ राइवलरी में थे, और स्टार ने चैंपियनशिप लेने के लिए मैकइंटायर पर चिल्लाने के लिए एक सेकेंड के लिए कैरेक्टर बदल दिया।
साल 2020 में मैकइंटायर ने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता था। उन्होंने इसके बाद WrestleMania में ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश की। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में मैकइंटायर ने जीत हासिल कर अपने करियर में पहली बार टाइटल हासिल किया। लैसनर के खिलाफ राइवलरी के बाद ही ड्रू कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन गए।
भले ही उन्हें नहीं पता था कि क्या होने वाला है लेकिन यह महत्वपूर्ण था कि ड्रू मैकइंटायर इस जीत में पहले से कहीं अधिक मजबूत दिखें। खैर एक सैगमेंट के दौरान ड्रू ने रैंप पर लैसनर के ऊपर अटैक किया था। उस समय बीस्ट ने चिल्लाकर मैकइंटायर से टाइटल लेने के लिए कहा था, इससे ड्रू को और भी टीवी पर बेहतर दिखने में मदद मिलेगी। बीस्ट ने अपने कैरेक्टर में बदलाव मैकइंटायर को मजबूत दिखाने के लिए किया था।
ये बात तो तय है कि अगर लैसनर के साथ किसी की राइवलरी होती है तो वो बहुत जल्द चर्चा में आ जाता है। इस वजह से ही आज के टाइम के युवा सुपरस्टार्स लैसनर के साथ रिंग साझा करना चाहते हैं। हालांकि ये मौका हर किसी को नहीं मिलता है।
WWE SummerSlam 2023 में ब्रॉक लैसनर का होगा बड़ा मैच
लैसनर की राइवलरी इस समय कोडी रोड्स के साथ चल रही है। दोनों के बीच दो मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता। WWE SummerSlam 2023 में इनके बीच तीसरा मुकाबला होगा बहुत जल्द मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा। इस हफ्ते लैसनर रेड ब्रांड के एपिसोड में भी नज़र आएंगे। अगर वो आएंगे तो फिर बवाल मचना तय है।