WrestleMania 41 के बाद पूर्व AEW सुपरस्टार WWE में रख सकते हैं कदम, वापसी की संभावित तारीख का हुआ खुलासा

वापसी करके धमाल कर सकता है पूर्व सुपरस्टार (Photos: WWE.com)
वापसी करके धमाल कर सकता है पूर्व सुपरस्टार (Photos: WWE.com)

Aleister Black Return Date Reported: WWE में काम करने वाले कई रेसलर्स समय-समय पर अलग जगह परफॉर्म करते हैं। वह बाद में वापस भी आ जाते हैं। ऐसे कई AEW सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने हाल के सालों में WWE को अपना घर बनाया है। इनमें पेंटा (Penta) और रिकी सेंट्स (Ricky Saints) का नाम सबसे नया है। अब एक पूर्व AEW सुपरस्टार की WWE में वापसी से जुड़ी संभावित तारीख का रिपोर्ट में खुलासा हुआ है।

Ad

एलिस्टर ब्लैक कभी WWE का हिस्सा थे। वह जून 2021 में कंपनी द्वारा रिलीज कर दिए गए थे और उन्होंने अगले महीने ही AEW जॉइन कर ली थी। उन्होंने पूर्व WWE सुपरस्टार बडी मर्फी (बडी मैथ्यूज़) और ब्रोडी किंग तथा जूलिया हार्ट के साथ हाउस ऑफ ब्लैक ग्रुप की कमान संभाली थी। वह AEW में सिर्फ ट्रियोज़ चैंपियन बन पाए और उनका कॉन्ट्रैक्ट कंपनी के साथ कुछ समय पहले खत्म हो गया। अब PWNexus के कोरी हेज के मुताबिक एलिस्टर ब्लैक WWE में 25 अप्रैल 2025 को होने वाले SmackDown एपिसोड में वापस आ सकते हैं।

Ad

यह शो फोर्ट वर्थ, टेक्सस के डिकीज एरिना में होगा और WrestleMania 41 के बाद पहला SmackDown एपिसोड होने वाला है। 14 मार्च 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में दो ऐसे प्रोमो नजर आए थे, जिसमें यह संकेत मिले थे कि दो सुपरस्टार्स कंपनी का हिस्सा बनने वाले हैं। हालांकि इनमें एलिस्टर के होने का कोई जिक्र नहीं था, और ना ही कंपनी ने कोई घोषणा की है, लेकिन फैंस ने यह कयास इसलिए लगाए क्योंकि WWE ने इसी तरह से पेंटा के समय भी प्रोमो दिखाए थे।

WWE में एलिस्टर ब्लैक ने पहले क्या धमाल किया है?

एलिस्टर ब्लैक WWE में महज एक बार ही NXT चैंपियन रहे हैं। वह बेहद डरवाने रेसलर हैं और उनके काम से किसी को भी डर लगना लाजमी है। एलिस्टर का आना एक तरह से WWE SmackDown को बेहतर बनाएगा, क्योंकि वहीं पर Wyatt Sick6 भी है। एलिस्टर और इस ग्रुप के बीच स्टोरी फैंस का जबरदस्त मनोरंजन कर सकती है। अब देखना होगा कि क्या वाकई ब्लैक WrestleMania 41 के बाद कंपनी में नजर आएंगे, या फिर ऐसा नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications