पूर्व WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने इस हफ्ते AEW में डेब्यू कर लिया। शर्त के अनुसार जब किसी सुपरस्टार को रिलीज किया जाता है तो वो 90 दिन बाद ही किसी अन्य शो में एंट्री कर सकता है। एलिस्टर ब्लैक के साथ ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने लगभग एक महीने बाद ही AEW में एंट्री कर ली। दरअसल ब्लैक के कॉन्ट्रैक्ट में WWE ने बहुत बड़ी गलती कर दी। PWInsider की रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि WWE ने ब्लैक का कॉन्ट्रैक्ट अपडेट नहीं किया।
ये भी पढ़ें:रोमन रेंस WWE को जल्द कहेंगे 'अलविदा', भारतीय सुपरस्टार ने पूर्व चैंपियन को दी धमकी, दिग्गज की हुई हालत खराब
WWE से हुई बड़ी गलती
2 जून, 2021 को WWE ने एलिस्टर ब्लैक को रिलीज कर दिया था। ब्लैक को गए हुए अभी एक महीने से थोड़ा ज्यादा समय हुआ था। WWE के नियम के अनुसार 90 दिन बाद ही सुपरस्टार्स किसी अन्य कंपनी में जा सकते हैं। ब्लैक को इस चीज का फायदा मिल गया क्योंकि WWE ने ही बड़ी गलती कर दी। ब्लैक के कॉन्ट्रैक्ट में 30 दिन लिखा हुआ था और इसे कंपनी द्वारा अपडेट नहीं किया गया। इस वजह से ही AEW में इस हफ्ते ब्लैक ने डेब्यू कर लिया।
ब्लैक ने इस हफ्ते कोडी रोड्स और एंडरसन के ऊपर आकर हमला किया। ब्लैक की वापसी को शो की शुरूआत में ही टीज कर दिया गया था। कोडी रोड्स के पहले सैगमेंट में अचानक लाइट चली गई थी। इसके बाद जो सैगमेंट हुआ उसमें ब्लैक ने शानदार अंदाज में एंट्री की।
ये भी पढ़ें:-5 लंबे वर्ल्ड टाइटल रन जो WWE सुपरस्टार Roman Reigns के वर्तमान यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन जितने बेहतरीन नहीं थे
WWE से जब ब्लैक को रिलीज किया था तब फैंस खुश नहीं थे। अब ब्लैक ने 30 दिन बाद ही AEW में डेब्यू कर लिया तो इससे भी WWE को झटका लगा होगा। विंस मैकमैहन को ये बात जरूर खल रही होगी। खैर ब्लैक का अब नया करियर AEW के साथ शुरू हो गया। आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया और आने वाले समय में वो अच्छी स्टोरीलाइन्स में शामिल हो सकते हैं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!