WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता दें, इस चीज को लेकर डिटेल्स सामने आ चुके हैं कि क्यों WWE में दो टॉप सुपरस्टार्स के बीच मैच ने खतरनाक मोड़ ले लिया था। इसके अलावा WWE लैजेंड के बेटे के कंपनी छोड़ने के कारण का भी खुलासा हो चुका है। साथ ही, SmackDown में हुई बड़ी गलती को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आई
इन सब चीजों के अलावा यह भी अफवाहें सामने आ रही है कि AEW टॉप SmackDown सुपरस्टार को साइन करना चाहती थी। इस चीज को लेकर डिटेल्स सामने आ रहे हैं कि इस सुपरस्टार को कंपनी ज्वाइन कराने को लेकर AEW का क्या प्लान था। इसके अलावा भी WWE से जुड़ी कई खबरें और अफवाहें सामने आ रही हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए इन खबरों पर विस्तार से नजर डालते हैं।
5- टेड डिबियस जूनियर के WWE छोड़ने का कारण सामने आया
टेड डिबियस जूनियर ने हाल ही में इनसाइट विद वैन विलिएट पर बात करते हुए WWE में अपने दिनों की बात की और उन्होंने कंपनी छोड़ने के कारण का खुलासा किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि WWE से रिलीज में उनके पिता ने क्या भूमिका निभाई थी। आपको बता दें, टेड डिबियस जूनियर, WWE लैजेंड टेड डिबियस के बेटे हैं और टेड डिबियस खास मौकों पर NXT में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर सभी को हैरान कर दिया था
जूनियर ने साल 2013 में WWE छोड़ दिया था और कंपनी छोड़ने से पहले उन्हें फाइव ईयर डील की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इस डील को ठुकरा दिया था। टेड डिबियस जूनियर की माने तो समय सबसे मूल्यवान वस्तु है और उन्होंने अपने बेटे के साथ पर्याप्त समय बिताने के लिए ही कंपनी छोड़ने का फैसला किया था। टेड डिबियस जूनियर का मानना है कि वह अपने बेटे को इससे बढ़िया गिफ्ट नहीं दे सकते थे।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
4- ब्रॉक लैसनर द्वारा WWE में रैंडी ऑर्टन को चोटिल करने पर अपडेट
WWE SummerSlam 2016 में ब्रॉक लैसनर vs रैंडी ऑर्टन का मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान लैसनर ने रैंडी ऑर्टन पर एल्बो स्ट्राइक्स की बरसात कर दी थी जिस वजह से इस मैच को टेक्निकल नॉकआउट में समाप्त किया गया था। रेसलिंग शूट इंटरव्यूज के जेम्स रोमेरो से बात करते हुए पूर्व WWE रेफरी माइक चियोडा ने इस बारे में बड़ा खुलासा किया।
उनकी माने तो शायद जानबूझकर ऑर्टन को चोटिल करने की कोशिश की गई थी। रैंडी ऑर्टन को जानबूझकर चोटिल करने के पीछे ब्रॉक की कोई निजी वजह हो सकती है। इसके अलावा उस वक्त ऑर्टन को बैकस्टेज हीट मिल रही थी इसलिए संभव यह भी है कि बैकस्टेज से ही लैसनर को यह आदेश मिला हो।
3- चैड गेबल के WWE कॉन्ट्रैक्ट पर अपेडट
AEW सुपरस्टार डैक्स हार्वुड ने कुछ महीने पहले खुलासा किया था कि चैड गेबल का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है। इसके साथ ही डैक्स ने यह भी कहा था कि गेबल के फ्री एजेंट बनने के बाद AEW उन्हें साइन करना चाहेगी।
हालांकि, Fightful Select की रिपोर्ट की माने तो चैड गेबल का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने में अभी काफी समय बचा हुआ है। इसका मतलब यह है कि चैड गेबल को साइन करने के लिए AEW को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।
2- WWE SmackDown में हुई गलती पर विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया
विंस मैकमैहन WWE में कोई गलती होने पर काफी गुस्सा हो जाते हैं। हालांकि, साल 2019 में SmackDown में हुई एक गलती के बाद विंस की प्रतिक्रिया कुछ और ही थी। आपको बता दें, साल 2019 में SmackDown के एक एपिसोड के दौरान आर ट्रुथ, शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए यूएस चैंपियन बने थे।
पूर्व WWE रेफरी माइक चियोडा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि इस मैच के दौरान हुई बड़ी गलती की वजह से ट्रुथ नए यूएस चैंपियन बन गए थे। हालांकि, विंस मैकमैहन को आर ट्रुथ का गलती से यूएस चैंपियन बनना काफी पसंद आया था।
1- WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने द अंडरटेकर को रोचक गिफ्ट दिया था
एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 36 में बोनयार्ड मैच में द अंडरटेकर का सामना किया था और द अंडरटेकर का WWE में यह आखिरी मैच था। रयान सैटिन के आउट ऑफ कैरेक्टर पोडकास्ट पर बात करते हुए स्टाइल्स ने खुलासा किया कि उन्होंने डैडमैन को अपने साइन किये गए ग्लव्स दिए थे।
स्टाइल्स को समझ नहीं आ रहा था कि वह डैडमैन को क्या गिफ्ट दें और डैडमैन की वाइफ ने ही स्टाइल्स को कहा था कि वह अपने ग्लव्स, द अंडरटेकर को गिफ्ट के रूप मे दें। इसके बाद द अंडरटेकर ने भी रिटर्न गिफ्ट में स्टाइल्स को अपने ग्लव्स दिए और ग्लव्स के साथ टेकर ने एक लेटर भी दिया था।