इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का एपिसोड कुछ खास नहीं था, हालांकि, इस शो के दौरान कुछ अच्छे मैच जरूर देखने को मिले थे। इसके अलावा इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान दो पूर्व साथियों के बीच दुश्मनी की शुरुआत होते हुए देखने को मिली। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw के दौरान कई सुपरस्टार्स ने अपने परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित किया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Money in the Bank लैडर मैच में दखल देकर सभी को हैरान कर दिया थाहालांकि, इस हफ्ते के शो के दौरान हुए कुछ सैगमेंट्स काफी साधारण थे, खासकर इस हफ्ते Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का बेकार बिल्ड-अप देखने को मिला था। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से निकलकर सामने आई।5- अगले हफ्ते WWE Raw के लिए कई बड़े मैचों की घोषणा हुई View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE ने अगले हफ्ते Raw के शो के लिए पहले ही कई बड़े मैचों की घोषणा कर दी है। Raw टैग टीम चैंपियंस एजे स्टाइल्स & ओमोस काफी समय से रेड ब्रांड में वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा हैं। अगले हफ्ते Raw में स्टाइल्स, आईवर जबकि ओमोस, एरिक का सिंगल्स मैच में सामना करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, मेन रोस्टर में यह ओमोस का डेब्यू सिंगल्स मैच होने वाला है। इसके अलावा अगले हफ्ते के शो में एक बार फिर रिकोशे और जॉन मॉरिसन का आमना-सामना देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE NXT सुपरस्टार्स जिनका जल्द ही मेन रोस्टर डेब्यू कराया जा सकता हैवहीं, यूएस चैंपियन शेमस अगले हफ्ते के शो में रिंग में वापसी करके हम्बर्टो कारिलो का सामना करते हुए नजर आएंगे। आपको बता दें, कुछ समय पहले हम्बर्टो कारिलो की वजह से शेमस की नाक टूट गई थी और तभी से शेमस एक्शन में नहीं दिखाई दिए हैं। अगले हफ्ते Raw में जब शेमस, हम्बर्टो कारिलो के खिलाफ मैच लड़ने के लिए रिंग में उतरेंगे तो वह कारिलो से जरूर बदला लेना चाहेंगे।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!