Raw: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में एंड्राडे (Andrade) इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) मैच के दौरान एंड्राडे ने चौंकाने वाली वापसी की थी और इसके बाद से वो चर्चा का विषय रहे हैं। आखिर फैंस को वो दोबारा इन-रिंग एक्शन में देखने को मिले। उन्होंने पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को धूल चटाई।WWE Raw के पिछले कुछ एपिसोड में एंड्राडे के बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिले हैं। वो एडम पीयर्स के साथ एक बार नज़र आए थे, जहां उन्होंने रेड ब्रांड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके अलावा वो डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ सैगमेंट का हिस्सा बने थे। पिछले हफ्ते ही बता दिया गया था कि एंड्राडे का इन-रिंग पहला सिंगल्स मैच करीब है।WWE Raw के हालिया एपिसोड में आखिर एंड्राडे ने नए थीम सॉन्ग और मास्क के साथ एंट्री की। उनका सामना वापसी कर रहे अपोलो क्रूज़ के साथ देखने को मिला। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी अच्छा रहा लेकिन ज्यादा लंबा भी चल पाया। इस मैच द्वारा सिर्फ एंड्राडे ही नहीं बल्कि अपोलो को भी अपनी स्किल्स दिखाने का मौका मिला। अंतिम कुछ मोमेंट्स पूरी तरह से एंड्राडे के नाम रहे। उन्होंने क्रूज़ पर 3 अमीगो लगाए और फिर डीडीटी दिया।एंड्राडे ने पूर्व आईसी चैंपियन पर कोहनी से वार कर दिया। पूर्व AEW सुपरस्टार ने आखिर रिंग कॉर्नर में क्रूज़ पर अपना सिग्नेचर डबल रनिंग नी मूव लगाया। इसके बाद उनके लिए राह आसान हो गई। उन्होंने हैमरलॉक डीडीटी फिनिशर लगाया और पिन करके बड़ी जीत हासिल की। यह एंड्राडे की वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच था और उन्होंने यहां एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली।WWE Royal Rumble 2024 मैच में कैसा रहा था Andrade का प्रदर्शन?एंड्राडे ने कुछ महीनों पहले AEW को अलविदा कहा और इसके बाद उनकी WWE में वापसी की अफवाहें बढ़ने लगी। आखिर 2024 के मेंस Royal Rumble मैच में एंड्राडे ने चौंकाने वाली अपीयरेंस दी। वो चौथे नंबर पर मुकाबले का हिस्सा बने और उन्होंने काफी समय तक सर्वाइव किया। आपको बता दें कि वो लगभग 23 मिनट तक इस मैच में नज़र आए। इस दौरान उनके कुछ कंफ्रंटेशन देखने लायक साबित हुए लेकिन उन्होंने कोई एलिमिनेशन नहीं किया। ब्रॉन्सन रीड ने एंड्राडे को एलिमिनेट कर दिया था। View this post on Instagram Instagram Post