Jey Uso Favorite to Win Money in the Bank: WWE सुपरस्टार जे उसो (Jey Uso) के लिए द ब्लडलाइन (The Bloodline) से दूर होने का फैसला फायदे का सौदा रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई कंपनी में एक बड़ा खिताब जीत सकते हैं और फैंस इस खुलासे से बहुत खुश हो जाएंगे।
जे उसो ने हाल में हुए Raw के दौरान फैंस के बीच से आकर यह दावा किया था कि वह मेंस Money in the Bank मैच जीतकर ब्रीफकेस को अपने नाम कर लेंगे। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टज़र के मुताबिक ऐसा संभव हो सकता है। डेव मानते हैं कि जे काफी पसंद किए जाते हैं, तो ऐसा मुमकिन है। उन्होंने कहा,
"उन्होंने (जे उसो) कहा था कि वह इस साल Money in the Bank जीतने वाले हैं। वह फैंस के प्रिय हैं और उन्हें किसी बड़े टाइटल को जीतने का मौका भी नहीं मिला है। मैं उन्हें यह मौका पाते हुए देख पा रहा हूं।"
Money in the Bank ब्रीफकेस को पिछले साल डेमियन प्रीस्ट ने जीता था, जिन्होंने WWE WrestleMania XL की नाईट 2 में उसे ड्रू मैकइंटायर पर कैश-इन करके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह उसके बाद Backlash France में वर्ल्ड चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड कर चुके हैं, जिसमें पूर्व टैग टीम चैंपियन को हार मिली थी, जबकि प्रीस्ट अभी भी चैंपियन हैं।
पूर्व WWE होस्ट का मानना है कि जे उसो Money in the Bank जीत सकते हैं
मैट कैंप पूर्व WWE होस्ट हैं, जिन्होंने अपने पॉडकास्ट The Wrestling Matt Show में माना कि जे उसो Money in the Bank ब्रीफकेस को जीत सकते हैं। उन्होंने इसके लिए कई कारणों को गिनवाया, साथ ही बताया कि क्यों पूर्व टैग टीम चैंपियन इसको जीतने के काबिल हैं।
जे उसो के लिए यह सफर कैसा रहेगा, यह तो आने वाले समय में मालूम पड़ेगा लेकिन एक बात तय है कि फैंस अपने पसंदीदा रेसलर को एक बड़ा खिताब जीतते हुए देखकर खुशी से झूम उठेंगे। Money in the Bank अभी कुछ समय दूर है, तो ऐसे में उस समय पूर्व ब्लडलाइन मेंबर के लिए क्या स्थिति रहेगी यह देखना होगा।