Former Champion Makes WWE In-Ring Return: WWE SmackDown में पिछले हफ्ते एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) ने धमाकेदार वापसी की। चार साल बाद उनकी घर वापसी हुई। उन्हें देखकर फैंस काफी खुश हुए। द मिज के सैगमेंट में ब्लैक ने एंट्री की थी। उन्होंने मिज़ के ऊपर हमला भी किया था। कंपनी ने इस हफ्ते के लिए उनके मैच का ऐलान भी कर दिया था।
SmackDown में इस हफ्ते एलिस्टर ब्लैक का मैच द मिज़ के साथ हुआ। दोनों ने तगड़ा मुकाबला फैंस को दिया। 1663 दिन बाद ब्लैक ने WWE रिंग में मैच लड़ा। मुकाबले में कार्मेलो हेज ने भी दखलअंदाजी की। हालांकि, वो मिज़ को हार से नहीं बचा सके। ब्लैक ने अपना फिनिशिंग मूव लगाकर जीत हासिल की। इसके बाद उनका हेज के साथ रिंग में स्टेयडाउन हुआ। ऐसा लगता है कि अब ब्लैक की राइवलरी आगे जाकर हेज के साथ होगी।
एलिस्टर ब्लैक इस बार नए अंदाज में दिख रहे हैं। ट्रिपल एच उन्हें बहुत जल्द बड़ा पुश दे सकते हैं। WWE में उनका पहला रन ज्यादा खास नहीं रहा था। अच्छे काम के बावजूद उन्हें आगे नहीं बढ़ाया गया। फैंस इस बार उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। ब्लैक को पुश मिलेगा तो फिर फैंस को भी बढ़िया लगेगा। ब्लैक का सफर AEW में भी कुछ खास नहीं रहा था। ट्रिपल एच को उनकी बुकिंग पर खास ध्यान देना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो आगे का मामला गड़बड़ हो सकता है।
WWE विमेंस यूएस चैंपियन जेलिना वेगा ने दिया था बयान
हाल ही में Busted Open पॉडकास्ट को एलिस्टर ब्लैक की पत्नी जेलिना वेगा ने अपना इंटरव्यू दिया। वहां पर उनसे WWE में ब्लैक की वापसी पर सवाल पूछा गया। वेगा ने कहा,
पहले एलिस्टर ब्लैक और मेरे साथ जो हुआ वो गलत था। अब हम नए अध्यार की शुरुआत कर सकते हैं। मुझे लगता है कि ब्लैक इसके लिए तैयार थे। वो घर वापस आने को लेकर तैयार थे। मुझे भी अच्छा लगा कि वो वापस आ गए। उन्होंने रिंग में जो किया वो भी शानदार था। ट्रिपल एच ने उन्हें गले लगाया और स्वागत किया। ये रियल में बहुत ही बढ़िया पल था।