WWE SummerSlam में 36 साल का खतरनाक स्टार जीतेगा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप? पूर्व चैंपियन ने दिया बहुत बड़ा बयान

WWE के रिंग जनरल बनेंगे नए चैंपियन, साथी ने किया दावा (Photo: WWE.com)
WWE के किंग को लेकर पूर्व चैंपियन का बड़ा दावा (Photo: WWE.com)

Gunther winning SummerSlam match claims friend: WWE के बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) में King of the Ring) टूर्नामेंट जीतने वाले गुंथर (Gunther) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच मिलने वाला है। इस बीच रिंग जनरल के साथी लुडविग काइजर ने पूर्व आईसी चैंपियन के मैच पर अपने विचार रखते हुए यह बताया कि क्या हमें नया चैंपियन मिलने वाला है या नहीं।

Sport1 के साथ बात करते हुए लुडविग काइजर से रिंग जनरल के बारे में पूछा गया। उन्होंने बताया कि वह इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट हैं कि 36 साल के गुंथर ही क्लीवलैंड, ओहायो में होने वाले इस प्रीमियम लाइव इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतेंगे। उन्होंने अपनी सालों की दोस्ती के बारे में भी बताया और यह भी कहा कि वह भी बाकियों की तरह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि यह वहां पर किस तरह से खत्म होता है। इन सभी बातों को लेकर उन्होंने कहा,

"अगर आप मुझसे पूछे तो बिल्कुल। रिंग जनरल पर कोई शक ही नहीं है। हम कई दशकों से दोस्त हैं और मुझे मालूम है कि वह क्या कर सकते हैं। मैं बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट हूँ। हालांकि मैं भी दूसरों की तरह ही यह देखने के लिए उत्हासित हूँ कि क्लीवलैंड में यह कैसे खत्म होता है।"

WWE हॉल ऑफ हेमर द अंडरटेकर ने गुंथर और लुडविग काइजर की जमकर तारीफ की

द अंडरटेकर ने भले ही WWE रिंग में काम कम कर दिया हो लेकिन वह अब भी कंपनी के प्रॉडक्ट को अपनी बेटी के साथ देखते हैं। क्रिस वैन व्लीट के शो INSIGHT पर नजर आते हुए टेकर ने पूर्व चैंपियन लुडविग काइजर की जमकर तारीफ की। उनका मानना था कि 33 वर्षीय इस सुपरस्टार को एक सिंगल्स पुश मिलना चाहिए।

उन्होंने इसी बातचीत में रिंग जनरल गुंथर की WWE WrestleMania XL में टाइटल हारने के बाद राइज की तारीफ की। उनका मानना था कि King of the Ring 2024 में ही एक चैंपियनशिप जीत लेंगे। इस समय वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डेमियन प्रीस्ट के पास है लेकिन यह बदल सकता है क्योंकिWWE Money in the Bank में उनका मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ होने वाला है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications