"Bray Wyatt ने मेरी काफी मदद की"- WWE दिग्गज की पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने की तारीफ, किया अहम खुलासा

WWE दिग्गज ब्रे वायट का निधन हो गया है
WWE दिग्गज ब्रे वायट का निधन हो गया है

Braun Strowman: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने ब्रे वायट (Bray Wyatt) के ग्रुप द वायट फैमिली (Wyatt Family) के साथ मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। ब्रे वायट, ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए एक मेंटर की तरह थे। इसी बीच ब्रॉन ने ब्रे के साथ अपनी दोस्ती को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल में ही The Ranveer Show में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी और ब्रे वायट की दोस्ती को लेकर बात की। उन्होंने बताया था कि ब्रे सभी के साथ एक तरह का ही व्यवहार करते थे। वो लोगों के प्रति बहुत दयालु थे। ब्रे ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। उन्होंने कहा,

"वो लोगों के साथ कैसे थे, वो कभी किसी अजनबी से नहीं मिलते थे। वो सभी के प्रति दयालु थे, वो एक फैमिली मैन थे। लोगों ने उन्हें स्क्रीन पर देखा है, वही मैंने उन्हें पर्दे के पीछे देखा। हमने अपने परिवार से ज्यादा एक-दूसरे के साथ समय बिताया है। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

स्ट्रोमैन ने बताया कि करियर की शुरुआत में जब उनके पास पैसे नहीं होते थे तो ब्रे ही उनके होटल और खाने के पैसे चुकाते थे। उन्होंने कहा,

"जब मैं मेन रोस्टर में आया था, तब मेरे पास होटल का पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं होते थे। शुरुआती महीनों में ब्रे ने मेरा खर्चा उठाया था। वो मेरे लिए खाना लाते थे और मेरे होटल का पेमेंट करते थे। मैं उन्हें हर जगह लेकर जाता था। उनके साथ मैंने बहुत कुछ सीखा था।"

youtube-cover

WWE दिग्गज Bray Wyatt ने अगस्त में दुनिया को कह दिया था अलविदा

इसी साल अगस्त में ब्रे वायट का निधन हो गया था। उनके निधन की खबर ने पूरे रेसलिंग जगत क हिलाकर रख दिया था। ब्रे वायट अपने इन-रिंग कैरेक्टर के लिए जाने जाते थे। अपने छोटे से करियर में उन्होंने WWE में बहुत ज्यादा सफलता हासिल की थी। फैंस उनकी तुलना द अंडरटेकर से करते थे।

youtube-cover

वहीं, अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन की बात करें तो वो इस समय गर्दन की चोट से उभर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि वो अगले साल वापसी कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now