WWE के खतरनाक ग्रुप में क्या शामिल होंगे CM Punk? पूर्व चैंपियन ने दिया जवाब 

..
पूर्व WWE चैंपियन हैं सीएम पंक
WWE सुपरस्टार सीएम पंक को मिला जवाब

CM Punk: WWE विमेंस रोस्टर में डैमेज कंट्रोल (Damage CTRL) की पकड़ बहुत मजबूत है और इस खतरनाक ग्रुप की लीडर पूर्व विमेंस चैंपियन बेली (Bayley) हैं। हाल ही में सीएम पंक (CM Punk) ने सोशल मीडिया के जरिए ग्रुप को जॉइन करने की बात कही थी। बेली ने पंक के पोस्ट का जवाब दिया है।

रोल मॉडल के नाम से मशहूर बेली के फैक्शन डैमेज कंट्रोल को कुछ ही महीने पहले कायरी सेन और ओस्का ने जॉइन किया था। हालांकि, लगातार मिल रही हार के कारण ग्रुप में कुछ मतभेद भी दिख रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि जापानी स्टार्स और डकोटा काई जल्द ही बेली को इस ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।

34 साल की बेली ने हाल ही में सोशल मीडिया में आकर अपने डैमज कंट्रोल ग्रुप के साथियों की फोटो को शेयर किया था। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सीएम पंक ने इस पोस्ट पर मजाकिया लहजे में कमेंट करते हुए कहा कि उन्होंने स्टेबल को जॉइन के लिए आवेदन किया है लेकिन उन्हें अभी तक इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अब बेली ने आखिरकार बेस्ट इन द वर्ल्ड के कमेंट का जवाब देते हुए कहा,

"{सीएम पंक} मैं अपने साथियों से बात करूंगी फिर उसके बाद देखते हैं हम क्या कर सकते हैं आपके लिए।"

आप यहां सीएम पंक का कमेंट और बेली का जवाब देख सकते हैं।

पंक और बेली के बीच हुई बात चीत का स्क्रीनशॉट
पंक और बेली के बीच हुई बात चीत का स्क्रीनशॉट

जानिए कौन जीत सकता है WWE Royal Rumble 2024 मेंस और विमेंस) मैच को?

WWE Royal Rumble 2024 का आयोजन इस हफ्ते के अंत में फ्लोरिडा में होगा। इसके साथ ही ऑफिशियली रोड टू WrestleMania 40 की शुरुआत हो जाएगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में मेंस और विमेंस Royal Rumble के संभावित विनर्स के बारे में बताया गया था। Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म होने से ठीक पहले WWE में वापसी करने वाले पंक मेंस Royal Rumble मैच को जीतने की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं, सालाना विमेंस बैटल रॉयल में बेली के जीतने की भविष्यवाणी की गई है। देखना होगा कि यह रिपोर्ट कितनी सही होती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now