Jinder Mahal Changed Name: पूर्व WWE चैंपियन ने हाल ही में भारत की बड़ी रेसलिंग कंपनी में अपना जलवा दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम में बड़ा बदलाव कर लिया। यही नहीं, इस रेसलर ने एक इंडियन रेसलिंग कंपनी जॉइन कर ली है। इस कंपनी का नाम Wrestling Xtreme Mania (WXM) है। भले ही, यह इंडियन रेसलिंग प्लेटफॉर्म हैं लेकिन इस कंपनी में कई इंटरनेशनल रेसलर्स परफॉर्म करते हुए दिखाई देंगे। पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल (Jinder Mahal) भी इन रेसलर्स में शामिल हैं। जिंदर ने WXM जॉइन करने के साथ ही नई शुरूआत करते हुए अपना नाम बदलने का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
बता दें, जिंदर को WWE में अपने करियर के दौरान 'मॉडर्न डे महाराजा' निकनेम दिया गया था। अब उन्होंने अपना नाम बदलते हुए 'राज - द महाराजा' रख लिया है। WXM को अस्तित्व में लाने के पीछे भारतीय रेसलर जीत रामा का हाथ है। जीत भी अतीत में WWE रिंग में परफॉर्म कर चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि wXm भारत में प्रो रेसलिंग के क्षेत्र में नई क्रांति लाने वाली है। WXM ने Ground Zero टेपिंग्स पूरा कर लिया है। बता दें, WXM ने 18 से 20 मार्च तक गुरूग्राम में कई मैच कराए जिसमें भारत के बेहतरीन प्रो रेसलिंग टैलेंट्स के साथ-साथ राज- द महाराजा (जिंदर महल), एक्सेल टिस्कर, सामूराय डेल सोल (कलिस्टो), डाइजैक जैसे इंटरनेशनल रेसलर्स ने भी अपना जलवा दिखाया।
जिंदर महल को WWE से निकाले जाने से कुछ समय पहले द रॉक के साथ खास सैगमेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला था
WWE ने पिछले साल जिंदर महल के साथ-साथ भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान और सांगा को भी रिलीज कर दिया था। वीर-सांगा को रिलीज से पहले WWE में कुछ खास करने का मौका नहीं मिला था। हालांकि, जिंदर को जरूर द रॉक के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनने का मौका मिला था। बता दें, पिछले साल Raw Day 1 पर महल-रॉक का कंफ्रंटेशन हुआ था। इस दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त जुबानी जंग के अलावा खतरनाक ब्रॉल भी देखने को मिला था। यही नहीं, जिंदर महल को कुछ हफ्ते बाद Raw में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का भी मौका मिला था लेकिन जिंदर मैच हार गए थे।