Indian Stars Become Champions: WWE का हिस्सा रह चुके भारतीय सुपरस्टार्स हाल ही में चैंपियंस बनने में कामयाब रहें। बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स को करीब 4 साल पहले जून 2021 में WWE से निकाल दिया गया था। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड बॉयज (Bollywood Boyz) हैं जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टैग टीम चैंपियंस बनने का कारनामा किया। अब उन्होंने इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए हुंकार भरी है।बॉलीवुड बॉयज (गर्व & हर्ष सिहरा) को WWE में सिंह ब्रदर्स के नाम से जाना जाता था।
इन दोनों सुपरस्टार्स को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में लंबे समय तक जिंदर महल के साथ काम करने का मौका मिला था। इस कंपनी से रिलीज के बाद बॉलीवुड बॉयज ने इंडीपेंडेट सर्किट में लौटने का फैसला किया था। उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में WSW Legacy - Tag 1 इवेंट में द परेआ से WSW टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली। बॉलीवुड बॉयज ने जीत के बाद चुप्पी तोड़ते हुए X पर लिखा,
"बॉलीवुड का टेकओवर हो चुका है और हम लोग ऑस्ट्रेलिया में नए टैग टीम चैंपियंस बन गए।"
बॉलीवुड बॉयज ने WWE में जिंदर महल की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी
जैसा कि हमने बताया कि बॉलीवुड बॉयज WWE में सिंह ब्रदर्स के रूप में अपने करियर के दौरान जिंदर महल के साथ काम करते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने जिंदर का काफी साथ दिया था और उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाने में भी मदद की थी। इन दोनों भाईयों ने 18 अप्रैल 2017 को महल को SmackDown में सिक्स-पैक चैलेंज मैच में जीत दिलाकर उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच में एंट्री करने में मदद की थी। इसके बाद सिंह ब्रदर्स ने Backlash 2017 में WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान रैंडी ऑर्टन का मुकाबले से ध्यान पूरी तरह हटा दिया था।
इसका फायदा उठाकर जिंदर महल ने रैंडी को खल्लास देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ही जिंदर ने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बनते हुए इतिहास रच दिया था। बता दें, अब महल भी WWE का हिस्सा नहीं हैं और उन्हें पिछले साल वीर महान-सांगा के साथ कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।