WWE NXT में एडम कोल(Adam Cole) का बहुत बड़ा नाम हैं और वो चैंपियन भी रह चुके हैं। हाल ही में एडम को ने खुलासा किया कि जब वो बड़े हो रहे थे तो एक रेसलिंग फैन के तौर पर ट्रिपल एच(Triple H) को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते थे। WWE NXT को इस समय ट्रिपल ही देख रहे हैं और एडम कोल उनके अंडर में ही काम करते हैं। सभी को पता है कि WWE में ट्रिपल एच का बहुत बड़ा नाम हैं और वो कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीWWE सुपरस्टार एडम कोल ने ट्रिपल एच को लेकर दिया बड़ा बयानएडम कोल इस समय NXT में परफॉर्म कर रहे हैं और ट्रिपल एच के पास इस ब्रांड की पूरी जिम्मेदारी है। ट्रिपल एच के रेसलर ही नहीं बल्कि बड़े बिजनेसमैन भी है। NXT में ट्रिपल एच ने जिस तरह से काम किया है उससे साबित होता है कि वो अपने काम के प्रति कितने जिम्मेदार हैं।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती है फॉक्स स्पोर्ट्स को हाल ही में एडम कोल ने अपना इंटरव्यू दिया और ट्रिपल एच को लेकर बड़े खुलासे किए। उन्होंने कहा, जब मैं 11-12 साल का था तो ट्रिपल एच से बहुत नफरत करता था। मैं बिल्कुल भी उन्हें पसंद नहीं करता था। मैं हमेशा बेबीफेस रेसलर को पसंद करता था और विलन को बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था। इस वजह से ट्रिपल एच को भी नापसंद करता था। लेकिन जब मैंने ट्रिपल एच के साथ काम किया और उन्हें देखा तो मेरे मुंह से उनके लिए महान शब्द निकला था। अपने जॉब के प्रति ट्रिपल एच बहुत ही शानदार हैं। Longest reigning #WWENXT champ @AdamColePro talks current state of #UndisputedEra, rivalry with @FinnBalor and his hatred for @TripleH as a kid with @RyanSatin https://t.co/GrmVoeRZDb— WWE on FOX (@WWEonFOX) March 10, 2021ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूदट्रिपल एच अब रिंग में कभी-कभार नजर आते हैं लेकिन उनके पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं। मेन रोस्टर में आज जो भी बड़े सुपरस्टार्स मौजूद हैं उसके पीछे ट्रिपल एच का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं। एडम कोल भी जल्द ही मेन रोस्टर में आ जाएंगे और ट्रिपल एच ने उनके रेसलिंग करियर में बहुत मदद की है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।