पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन हाल में ही अपने ट्विटर अकाउंट पर लगातार द रॉक को रेसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज कर रहे थे। लेकिन द रॉक ने उनके चैलेंज को स्वीकार नहीं किया था। जिसके बाद से उनके रेसलमेनिया में मैच को लेकर अभी तक प्लान सामने नहीं आया है। इसी बीच पूर्व NXT चैंपियन ने उन्हें रेसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज किया है। ये भी पढ़े: ब्रॉन स्ट्रोमैन से पंगा लेने वाले 6 फुट 9 इंच के टायसन फ्यूरी के बारे में 5 बड़ी बातें जो जाननी जरुरी हैटॉमैसो सिएम्पा ने हाल में ही रैंडी से मैच को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, "मुझे पता है अब द रॉक के साथ रैंडी का मुकाबला नहीं हो रहा है। ऐसे में उनके और रैंडी के बीच ड्रीम मैच हो सकता है। "Considering Randy won’t be facing Rock at Mania 36, I guess... 🐍 vs 🖤#VIPERvsBLACKHEART https://t.co/DCzoFOLT9m— BLACKHEART (@NXTCiampa) October 19, 2019गौरतलब है कि टॉमैसो सिएम्पा ने हाल में ही चोट के बाद इन रिंग एक्शन में वापसी की है। जहां पर उन्होंने अपने कमबैक मैच में एंगल गार्जा को हराया है। उम्मीद की जा रही है कि वो आने वाले समय में एडम कोल को NXT चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। वहीं अगर रैंडी की बात करे तो ड्राफ्ट के बाद रॉ रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं। इससे पहले वो स्मैकडाउन का हिस्सा थे। ऐसे में फैंस को उम्मीद हैं कि रैंडी एक बार फिर से अपने पुराने हील कैरेक्टर में वापस आ सकते हैं। फ़िलहाल टॉमैसो के इस ट्वीट के बाद फैंस को एक यादगार में मैच देखने को मिल सकता है क्योंकि दोनों ही स्टार्स अपने हील एक्ट्स के लिए जाने जाते है। ऐसे में दोनों ही स्टार्स फैंस को एक फाइव स्टार मैच दे सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं