WWE न्यूज़: एलेक्सा ब्लिस जल्द ही रिंग में वापसी करेंगी

One of Monday Night Raw's brightest stars could be on her way back to the ring

एलेक्सा ब्लिस एक ऐसी हील रैसलर हैं, जिन्हें उस किरदार के बावजूद पसंद किया जाता है और भले ही इन इन्होंने पिछले पाँच महीनों में रिंग में कोई काम नहीं किया हो वो फिर भी काफी पसंद की जाती हैं और उनका काम काफी अच्छा रहा है।

Ad

एलेक्सा पिछले साल कंकशन (सिर में लगी चोट) का शिकार हो गई थीं और उसके बाद रिंग में आकर उन्होंने इस मुश्किल को और बढ़ा दिया था लेकिन फिर उन्हें रिंग से बाहर रहकर खुद को बेहतर करने की सलाह दी गई जिसके चलते उन्होंने एक मैनेजिरियल रोल ले लिया और वो उसी तरह के काम कर रही हैं। इसी वजह से महिला रैसलर्स के लिए होने वाले पहले शो एवोल्यूशन में उनका ट्रिश स्ट्रेट्स के साथ मैच, एक टैग टीम मैच में बदल दिया गया जिसमें मिकी जेम्स और एलिसा फॉक्स के विरुद्ध थीं ट्रिश और लीटा।

ये मैच अच्छा था और इसके दौरान एलेक्सा एक मैनेजर की भूमिका में थीं। अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में इन्होंने बैकी लिंच, बेली और साशा बैंक्स को रॉ और स्मैकडाउन विमेंस टाइटल्स के लिए हराया है। 2018 के अंत तक ऐसा लगा कि कंपनी उन्हें रॉ जनरल मैनेजर के रोल में लाने वाली है और इसकी शुरुआत तब हुई जब बैरन कॉर्बिन ने इन्हें महिला डिवीज़न की ज़िम्मेदारी दी।

उस समय ये कहानी चल रही थी कि अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन, बैरन कॉर्बिन को उनके मैच में हरा देंगे तो बैरन को उनके पद से हटा दिया जाएगा, और ऐसा हुआ भी, लेकिन एलेक्सा को जनरल मैनेजर नहीं बनाया गया।

उसकी जगह उन्हें एक टॉक शो 'मोमेंट ऑफ़ ब्लिस' का होस्ट बनाया गया, और जब हाल में फीनिक्स ऐस कॉमिक-कॉन में उनकी रिंग में वापसी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं जल्द ही वापसी करना चाहती हूँ लेकिन चूँकि WWE और उनका मेडिकल स्टाफ सुरक्षा और सेहत को सबसे ज़्यादा बड़ी चीज़ मानते हैं तो आपको उनका कहना मानना पड़ता है। मैं परफॉर्मेंस सेंटर में काम कर रही हूँ, तो ये संभावना ज़रूर है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगी।"

एलेक्सा ब्लिस ने रोंडा राउजी के साथ अपनी पुरानी लड़ाई को अपने मोमेंट ऑफ़ ब्लिस शो के दौरान आगे बढ़ाया था तो हम ये उम्मीद ही कर सकते हैं कि वो जल्द ही रिंग में वापसी करेंगी।

लेखक: ग्रेग बुश; अनुवादक: अमित शुक्ला

Get WWE News in Hindi here

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications